क्या फिर बदल गया Twitter (X) का लोगो? Elon Musk के प्रोफाइल फोटो में दिखी नई तस्वीर
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नाम को बदल दिया था। कंपनी ने इसे X नाम दिया है। बताया जा रहा है कि नया लोगो X एक यूजर द्वारा बनाया गया है। मस्क ने कहा था कि जो लोगो अच्छा होगा उसे जगह दी जाएगी। अब खबर मिली है कि मस्क ने फिर से लोगो को बदल दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 26 Jul 2023 11:07 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। समय के साथ-साथ ट्विटर ने बहुत से बदलाव देखे हैं। हाल ही में मस्क ने ट्विटर के लोगो को बदल के X कर दिया है। मस्क अभी भी एक्स के नए लोगो के डिजाइन के साथ प्रयोग कर रहे हैं।
बता दें कि 'X' लोगो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के यूजर द्वारा बनाया गया था। यह तब हुआ जब मस्क ने कहा था कि अगर कोई ‘काफी अच्छा’ डिजाइन प्रस्तुत करता है, तो लोगो को अगले दिन लाइव किया जाएगा।
फिर बदल गया लोगो
मगर अब कुछ ही घंटे पहले, एक्स ने अपना लोगो फिर से बदल दिया, इस बार लोगो में मोटी रेखाएं जोड़ दी गई है। नया लोगो वेबसाइट पर ट्विटर होमपेज पर भी आ गया और मस्क ने उससे मेल खाने के लिए अपनी प्रोफाइल तस्वीर भी बदल दी। लेकिन फिर कुछ ही घंटों बाद, उन्होंने घोषणा की कि उन्हें मोटी लाइनें पसंद नहीं हैं और वे पुराने डिजाइन पर वापस लौट रहे हैं।मस्क को पसंद नहीं आया नया लोगो
नए लोगो के परिचय के बारे में एक ट्वीट का जवाब देते हुए, मस्क ने कहा कि मुझे मोटी पट्टियां पसंद नहीं हैं, इसलिए मै पुराने लोगो पर वापस लौट रहा हूं। लोगो समय के साथ विकसित होगा। ट्वीट के तुरंत बाद, मोटी लाइन वाला लोगो चला गया और प्लेटफॉर्म पर पुराना लोगो प्रदर्शित होना शुरू हो गया।
कैसा दिखता था नया लोगो
लेटेस्ट X लोगो मूल लोगो के बोल्ड फॉन्ट जैसा दिखता था। अब, ऐसा लगता है कि मस्क लोगो में कोई भी आवेगपूर्ण बदलाव करने से बचेंगे, क्योंकि उनका लक्ष्य इसे समय के साथ विकसित करना है, जैसे लैरी द बर्ड, मंच के लिए मूल लोगो ने किया था, जब इसे ट्विटर के नाम से जाना जाता था।