Microsoft Windows PC का नया फीचर Elon Musk को नहीं आया पसंद, कह दी ये बात
Microsoft के सीईओ सत्य नडेला का कहना है कि विंडो पीसी के लिए नया फीचर एक फोटोग्राफिक मेमोरी फीचर होगा। यह कंप्यूटर पर किए गए सारे काम को याद रखने के लिए एआई (artificial intelligence) का इस्तेमाल करता है। विंडोज पीसी के इस फीचर को यूजर्स का मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है। बहुत से यूजर्स इस नए फीचर को प्राइवेसी के लिए खतरा मान रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज पीसी के लिए एक नए सर्च फीचर को लेकर जानकारी दी है।
कंपनी के सीईओ सत्य नडेला का कहना है कि विंडो पीसी के लिए नया फीचर एक फोटोग्राफिक मेमोरी फीचर होगा। यह कंप्यूटर पर किए गए सारे काम को याद रखने के लिए एआई (artificial intelligence) का इस्तेमाल करता है।विंडोज पीसी के इस फीचर को यूजर्स का मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है। बहुत से यूजर्स इस नए फीचर को प्राइवेसी के लिए खतरा मान रहे हैं। इसी कड़ी में टेस्ला सीईओ एलन मस्क का भी रिएक्शन आया है।
एलन मस्क ने कही ये बात
विंडोज पीसी के रिकॉल फीचर के लिए एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है।
This is a Black Mirror episode.
Definitely turning this “feature” off. https://t.co/bx1KLqLf67
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2024
इस पोस्ट को नडेला द्वारा नए फीचर को बताते हुए एक वीडियो के रिप्लाई में शेयर किया गया है। मस्क नए फीचर को लेकर कहते हैं कि यह एक ब्लैक मिरर एपिसोड है, मैं इस फीचर को बंद रखने वाला हूं।
ये भी पढ़ेंः भारतीय मूल के इस टेक CEO के हो रहे चर्चे, दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वालों में हैं दूसरे नंबर पर