रोल आउट के कुछ घंटो के भीतर ही खत्म हुई ऑफिशियल लेबल की कहानी, Musk ने कहा आगे कई गलतियां करेगा Twitter
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपने नए फैसले से लोगों को फिर से चौंका दिया है। मस्क ने ऑफिशियल बैच के शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर इस सुविधा को खत्म कर दिया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 06:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने कुछ सत्यापित ट्विटर खातों के लिए नए 'ऑफिशियल' लेबल को "खत्म" कर दिया है। बता दे कि इसके कुछ ही घंटों पहले ही यह सुविधा सरकारों, राजनेताओं, अधिकारियों और मीडिया के कई हैंडल पर दिखाई दे रही थी। लेकिन फीचर के लाइव होने के कुछ ही घंटों बाद, उन्होंने संकेत दिया कि यह काम नहीं करता है।
मस्क ने ट्वीट में दी जानकारी
उन्होंने एक वेब वीडियो क्रिएटर्स मार्केस ब्राउनली ने अपने अकाउंट के 'आधिकारिक' लेबल के एक छोटे से बदलाव के बारे में जानकारी दी थी, जो बाद में फिर से गायब हो गया।ब्राउनली ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी, जिसका जवाब देते हुए मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि आई जस्ट किल्ड इट।"
प्रधानमंत्री मोदी का अकाउंट भी हुआ था वेरिफाई
बुधवार की शाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कई मंत्रियों, राजनेताओं, खिलाड़ियों और मीडिया आउटलेट्स के सत्यापित ट्विटर हैंडल के नीचे एक छोटे सर्कल में टिक मार्क वाला एक 'आधिकारिक' लेबल दिखाई दिया।एक बार प्लेटफ़ॉर्म के नीले चेकमार्क में परिवर्तन होने पर सरकारी अधिकारियों, मीडिया आउटलेट्स और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के खातों को चिह्नित करने का विचार लागू हो गया।
यह भी पढ़ें - Realme 10 vs Redmi Note 12: कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, चेक करें डिटेल