X हैंडल पर Polls का हर कोई नहीं कर सकेगा अब इस्तेमाल, Elon Musk ने किया नया एलान
Twitter polls एलन मस्क ने एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स के लिए एक नया एलान किया है। एक्स हैंडल पर पोल्स फीचर को लेकर नया एलान किया गया है। एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि पोल्स की सुविधा में बदलाव करते हुए इसे केवल वेरिफाईड यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 11:40 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को लेकर आए दिन कोई न कोई मामला सुर्खियों में बना रहता है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए हर दूसरे दिन एक नया फीचर लाया जाता है। वहीं कुछ फीचर्स में बदलाव भी किया जाता है। इसी कड़ी में एक्स हैंडल के मालिक एलन मस्क ने यूजर्स के लिए एक नया एलान किया है। एलन मस्क ने ट्विटर पोल्स फीचर को लेकर एक नई जानकारी दी है।
पोल्स फीचर को लेकर एलन मस्क का नया एलान
एलन मस्क ने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि पोल्स की सुविधा में बदलाव करते हुए इसे केवल वेरिफाईड यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।
विवादास्पद मुद्दों पर पोल्स को बॉट-स्पैम होने से बचाने के लिए एक्स हैंडल पर नई सुविधा को लाया जा रहा है।Agreed on all.
We’re changing polls to allow votes only by verified users. That’s critical to avoid polls getting bot-spammed on controversial issues.
The ADL has done a lot of good work in prior decades, but has been overzealous in recent years & hijacked by woke mind virus.
— Elon Musk (@elonmusk) September 2, 2023
एक्स हैंडल पर पोल्स फीचर क्या है
दरअसल, एक्स हैंडल पर पोल्स का इस्तेमाल कंपनियां और सिंगल यूजर करते हैं। किसी एक टॉपिक पर अलग-अलग लोगों की राय जानने के लिए प्लेटफॉर्म की यह सुविधा हर दूसरे यूजर के काम आती है।
किसी टॉपिक पर लोगों की राय जानने का यह तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग रहता है। इतना ही नहीं दूसरे यूजर्स भी इस तरह के पोल में अपनी भागीदारी दर्ज करवाते हैं। हालांकि, अभी तक एक्स पर यह सुविधा सभी यूजर्स को मिल रही थी, लेकिन अब केवल वेरिफाईड यूजर्स ही पोल्स कनडक्ट करवा सकेंगे।
एलन मस्क के इस फैसले के बाद नई व्यवस्था यूजर्स के लिए कब लागू होगी इस बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।