Twitter की जासूसी पर लगेगी रोक, फुलप्रूफ सिक्योर होगा प्लेटफॉर्म, जानें क्या है Elon Musk का प्लान?
एलन मस्क इन दिनों ट्विटर खरीदने और अपने ट्विट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। एलन मस्क ने कई सारे बदलाव के बाद अब ट्विटर को एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म बनाने का जिक्र किया है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 10:31 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ से ट्विटर (Twitter) को फ्री स्पीच का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाने का झंडा बुलंद किया जा रहा है। इस मामले में एलन मस्क कितना सफल होंगे? यह आने वाला वक्त बताएगा? लेकिन इससे पहले एलन मस्क की तरफ से नया ऐलान कर दिया गया है। एलन मस्क की मानें, तो ट्विटर को फुल प्रूफ सिक्योर बनाया जाएगा, जिससे ट्विटर मैसेज की या डेटा की जासूसी ना हो। इसके लिए एलन मस्क ने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिग्नल (Signal) का उदाहरण दिया।
ट्विटर होगा एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि वो ट्विटर (Twitter) को सिग्नल की तरफ एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। बता दें कि मौजूदा वक्त में ट्विटर के डायरेक्ट मैसेज (DMs) एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड नहीं हैं। जो ट्विटर को बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप (Whatsapp) और सिग्नल (Signal) के मुकाबले कम सुरक्षित बनाते हैं।
Twitter DMs should have end to end encryption like Signal, so no one can spy on or hack your messages
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि प्लेटफॉर्म के मैसेज को ना तो पढ़ा जा सकेगा और ना ही यूजर डिवाइस पर मैसेज को एन्क्रिप्ट कर पाएगा। एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड ट्विटर मैसेज को केवल मैसेज भेजने वाले और मैसेज रिसीव करने वाला यूजर्स ही एक्सेस कर पाएगा। बतां दे कि टेस्ला (Tesla) के सीईओ और दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है।
ट्विटर में होंगे बड़े बदलाव ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क की तरफ से ट्विटर में बडे़ बदलाव के संकेत दिए जा रहे हैं। एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर में एडिट बटन ऑप्शन देने का ऑप्शन दिया था। एलन मस्क का कहना है कि वो ट्विटर को फ्री स्पीच का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। साथ ही एलन ने बयान दिया है कि ट्विटर प्लेटफॉर्म पॉलिटिकल न्यूट्रल रहेगा।