तेज दिमाग इंसान को भी मात देगा एआई, मस्क बोले- चिप की कमी और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बनेगी AI के विकास में बाधा
एलन मस्क ने एक हालिया इंटरव्यू में Grok के नेक्स्ट वर्जन को लेकर जानकारियां दी हैं। मस्क ने कहा है कि एआई की यह ट्रेनिंग मई तक पूरी होने की उम्मीद है। हालांकि ग्रोक 2 मॉडल की ट्रेनिंग में एडवांस चिप की कमी एक बड़ी परेशानी बन रही है। xAI स्टार्टअप की ओर से तैयार किए जा रहे एआई चैटबॉट को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने एआई को लेकर कुछ संभावनाएं जताई हैं। मस्क कहते हैं कि वे एआई के तेजी से होते विकास को देखते हुए मान सकते हैं कि अगले एक साल में दुनिया एक बड़े बदलाव को देख सकेगी।
एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अगले साल या ज्यादा से ज्यादा 2026 तक एक बुद्धिमान शख्स से भी तेज बुद्धि वाला बन जाएगा।
बिजली सप्लाई और चिप की कमी
मस्क ने नॉर्वे वेल्थ फंड के सीईओ निकोलाई टैंगेन को एक इंटरव्यू के दौरान एआई को लेकर ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि एआई बिजली की उपलब्धता से बाधित था। वहीं, कंपनी Grok के नेक्स्ट वर्जन पर काम कर रही है।xAI स्टार्टअप की ओर से तैयार किए जा रहे एआई चैटबॉट को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया एआई की यह ट्रेनिंग मई तक पूरी होने की उम्मीद है।
मस्क ने जानकारी दी कि Grok 2 मॉडल को 20,000 Nvidia H100 GPU के साथ तैयार किया जा रहा है। वहीं, Grok 3 मॉडल और इससे आगे के मॉडल के लिए 100,000 Nvidia H100 चिप की जरूरत होगी।
चिप की कमी की वजह से एआई के विकास में परेशानी आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एआई के विकास में बिजली सप्लाई भी बाधा बन सकती है।उन्होंने जानकारी दी है कि Grok के अगले वर्जन की ट्रेनिंग में एडवांस चिप की कमी की वजह से परेशानी आ रही है।ये भी पढ़ेंः X ने भारत में लॉन्च किया कम्युनिटी नोट्स, आज से जुड़ेगा पहला बैच