Elon Musk का 'ब्लू टिक' ऑफर, 700 रुपये से कम कीमत में Twitter अकाउंट का वेरिफिकेशन, मिल सकते हैं ये फीचर्स
ब्लू टिक वेरिफाई अकाउंट के लिए 20 डॉलर/माह चार्ज करने के प्रस्ताव पर विरोध का सामना करने के बाद ट्विटर के नए CEO ने रेट में संशोधन किया है। मस्क ने जानकारी दी है कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर हर महीने देने होंगे।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 10:09 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter पर वेरिफाई अकाउंट पाना चाहते हैं? यदि इस सवाल का जवाब 'हां' है तो अब आपको कुछ चीजें जान लेने की जरूरत है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स से वेरिफाई अकांउट के लिए अब फीस लेने की तैयारी कर रहा है। मस्क ने कहा है कि ट्विटर के ब्लू टिक वेरिफिकेशन की कीमत 8 डालर होगी।
2021 में शुरू हुआ था ब्लू टिक
ट्विटर ब्लू को 2021 में लॉन्च किया गया था। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जैसे ट्वीट्स को एडिट करना, ट्वीट को अन-डू करना आदि। रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। दूसरी ओर, मौजूदा ट्विटर ब्लू कस्टमर्स के पास सदस्यता लेने 90 दिन का समय होगा। इसके बाद उनसे ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत फिलहाल 4.99 डॉलर है।
मस्क ने कुछ समय पहले ट्वीट किया था कि ट्विटर वर्तमान में लॉर्ड्स एंड पैजेन्ट सिस्टम पर काम करता है। कई नेटिजन्स ने मस्क के इस फैसले का विरोध किया है। पहले प्लेटफॉर्म के लिए 20 डॉलर प्रति माह वसूले जाने का प्लान था, लेकिन अब मस्क ने इसे 8 डॉलर करने का एलान किया है।यह भी पढ़ें- भारत में बंद हुए 26 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट, यहां जानें क्या है पूरा मामला
मिलेंगे ये फायदे
अगर आप प्रति माह 8 डॉलर का भुगतान करते हैं तो आपको ये फायदे मिलते हैं। एलन मस्क ने उन सभी फीचर्स के बारे में बताया है, जो एक ट्विटर यूजर्स को प्रति माह 8 डॉलर का भुगतान करके ब्लू बैज के अलावा प्राप्त कर सकते हैं।- जो लोग अपने ब्लू टिक के लिए भुगतान करेंगे, उन्हें रिप्लाई, मैंशन और सर्च में भी प्राथमिकता मिलेगी, जो स्पैम या घोटाले को रोकने के लिए जरूरी है।
- 8 डॉलर प्रति माह के भुगतान के साथ यूजर्स को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की क्षमता मिलेगी।
- इसके साथ ही इन यूजर्स को कम ऐड दिखाई देंगे।