“ इंटरनेट पर सबसे दिल्चस्प जगह है Twitter”, एलन मस्क ने की तारीफ, आखिर क्यों कही ये बात
Twitter को लेकर आजकल काफी खबरें आ रही है। हाल ही में इसके ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। ऐसे में लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में मस्क ने ट्विटर को इंटरनेट पर बस सबसे दिलचस्प जगह बताया है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर के नए CEO एलन मस्क ने कहा है कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "इंटरनेट पर बस सबसे दिलचस्प जगह है"। मस्क ने ये बयान ट्विटर के ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए प्रति माह 8 अमरीकी डालर का मासिक शुल्क लेने की उनकी योजना पर लोगों की नाराजगी के बीच दिया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया।
मस्क ने बुधवार को घोषणा की कि अकाउंट को वेरिफाई करने वाले यूजर के नाम के सामने वेरिफाई ब्लू टिक के लिए प्रति माह आठ डॉलर का शुल्क लिया जाएगा, जिससे लंबे समय से प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स में नाराजगी और अविश्वास पैदा हुआ।
यह भी पढ़ें - Elon Musk का 'ब्लू टिक' ऑफर, 700 रुपये से कम कीमत में Twitter अकाउंट का वेरिफिकेशन, मिल सकते हैं ये फीचर्स