X सिर्फ एक नाम नहीं, सुपर ऐप की तरह काम करेगा प्लेटफॉर्म, Elon Musk कर रहे हैं ये खास तैयारी
Elon Musk says X is not just a name change माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की पहचान एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप के रूप में होती है। हालांकि बहुत जल्द यह प्लेटफॉर्म x लोगो के साथ एक नई पहचान के साथ काम करता नजर आने वाला है। एलन मस्क का नया ट्वीट बहुत सी बातों की ओर इशारा कर रहा है। मस्क ट्विटर को एक सुपर ऐप बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 03:19 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की पहचान अभी तक एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप के रूप में होती है। हालांकि, बहुत जल्द यह प्लेटफॉर्म x लोगो के साथ एक नई पहचान के साथ काम करने जा रहा है। एलन मस्क ट्विटर को एक सुपर ऐप के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर ट्वीट, फोटो, वीडियो शेयर करने के अलावा बहुत जल्द कई दूसरी सेवाएं मिलना भी शुरू होने वाला है। मालूम हो कि एलन मस्क ट्विटर के कैश फ्लो को लेकर परेशान हैं, ऐसे में नए लोगो के साथ एलन मस्क की इस तैयारी को अपने आप में भी खास माना जा रहा है।
Twitter मतलब 140 कैरेक्टर का ट्वीट, X मतलब टेक्स्ट से बढ़कर
एलन मस्क ने भी एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए X को केवल एक नाम नहीं, बल्कि इससे कई आगे बढ़कर माना है। वे कहते हैं कि ट्विटर का मतलब 140 कैरेक्टर में मैसेज करने की सुविधा जैसा कि चिड़िया करती है।वहीं अब ट्विटर एक्स हो गया है, यहां यूजर को टेक्सट से बढ़कर लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा पहले से ही मिल रही है। लेकिन, यह इतना ही नहीं, होगा भविष्य में यूजर को फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं भी मिलेंगी।
ट्विटर सीईओ लिंडा ने भी दी हिंट
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग को लेकर ट्वीट किया है। इसमें वे एलन मस्क की लीडरशिप में उनके अपकमिंग विजन के बारे में जानकारी देते हुए प्लेटफॉर्म जुड़ने वाले पेमेंट और बैंकिंग फीचर्स के बारे में हिंट दे रही है।
याकारिनो ने ट्विटर के इस्तेमाल में आई तेजी पर भी खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट में कहा कि उनके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को लगातार नए एक्सपीरियंस मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ट्विटर पर यूजर्स ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग के साथ-साथ पेमेंट और बैंकिंग जैसे फीचर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे।X is the future state of unlimited interactivity – centered in audio, video, messaging, payments/banking – creating a global marketplace for ideas, goods, services, and opportunities. Powered by AI, X will connect us all in ways we’re just beginning to imagine.
— Linda Yaccarino (@lindayacc) July 23, 2023