Move to Jagran APP

इंसानों की तरह कपड़े फोल्ड करता है Musk का Humanoid Robot, 2025 के आखिर तक एंट्री लेगा Optimus

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने कंपनी के ह्यूमनोइड रोबोट ऑप्टिमस (humanoid robot Optimus) को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है। मस्क ऑप्टिमस के मार्केट में एंट्री लेने को लेकर जानकारी दी है। मस्क ने ऑप्टिमस (humanoid robot Optimus) को लेकर जानकारी दी है कि रोबोट अगले साल यानी 2025 के अंत तक कर्मशियली पेश कर दिया जाएगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 25 Apr 2024 10:10 AM (IST)
Hero Image
इंसानों की तरह कपड़े फोल्ड करता है Musk का Humanoid Robot
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने कंपनी के ह्यूमनोइड रोबोट ऑप्टिमस (humanoid robot, Optimus) को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है। मस्क ऑप्टिमस के मार्केट में एंट्री लेने को लेकर जानकारी दी है।

अगले साल के अंत तक होगी एंट्री

मस्क ने ऑप्टिमस (humanoid robot, Optimus) को लेकर जानकारी दी है कि रोबोट अगले साल यानी 2025 के अंत तक कर्मशियली पेश कर दिया जाएगा।

मस्क मानते हैं कि उनकी कंपनी इस फिल्ड में बेहतर काम करने की क्षमता रखती है। मालूम हो कि टेस्ला ने फर्स्ट जनरेशन ऑप्टिमस जिसे कि Bumblebee निकनेम दिया गया था, को सितंबर 2022 में पेश किया था।

ये भी पढ़ेंः YouTube को कांटे की टक्कर देंगे ELon Musk, जल्द लॉन्च करेंगे X TV App; जानिए क्या है प्लानिंग

इंसानों की तरह कर सकता है आम काम

इस साल कंपनी ने सेकेंड जनरेशन ऑप्टिमस को लेकर वीडियो शेयर किए हैं। ऑप्टिमस इंसानों जैसे काम करता दिखाया गया है। इन रोबोट को खास कर लेबर की कमी को पूरा करने में खास माना जा रहा है।

रोबोट कई इंडस्ट्री जैसे लॉजिस्टिक, वेयरहाउसिंग और मैन्युफैक्चरिंग में इस तरह के दोहराए जाने वाले काम कर सकेंगे।

हालांकि, रोबोट के साथ सेफ्टी, कॉस्ट और उपलब्धता एक चैलेंज बना रहेगी। इसी के साथ रोबोट से कुछ मुश्किल काम रियल वर्ल्ड एनवायरमेंट में करवाए जाना भी एक मुश्किल काम होगा।

ये भी पढ़ेंः Tesla Humanoid Robot कर रहा Namaste, Elon Musk ने खुद शेयर किया वीडियो

टेस्ला ह्यूमनॉइ़ड रोबोट रेस में कितना बेहतर

मालूम हो कि ह्यूमनॉइ़ड रोबोट को लेकर टेस्ला रेस में आगे बना रहना चाहती है। मार्केट में Honda and Hyundai's Boston Dynamics एक मंझा हुआ खिलाड़ी है। कंपनी वर्षों से ह्यूमनॉइ़ड रोबोट डेवलप कर रही है।

इतना ही नहीं, हाल ही में Microsoft and Nvidia-backend स्टार्टअप की बात करें तो कंपनी BMW पार्टनरशिप के साथ ह्यूमनॉइ़ड रोबोट ला रही है। इस कड़ी में कंपनी का Figure 01 एक वीडियो में कॉफी बनाता भी नजर आया है।