Elon Musk लॉन्च करेंगे नया एआई चैटबॉट TruthGPT, ChatGPT को देगा कड़ी टक्कर
Elon Musk AI Model TruthGPT माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ एलन मस्क बहुत जल्द अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक नए एआई मॉडल को पेश करेंगे। एलन मस्क ने एक इंटरव्यू में TruthGPT को लेकर जानकारी दी है। (फोटो- पेक्सल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 18 Apr 2023 08:05 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई ने अपना चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी पेश किया। शुरुआती महीनों में ही कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट मॉडल करोंड़ों यूजर्स का आंकड़ा पार गया।
चैटजीपीटी की बढ़ती लोकप्रियता का ही प्रभाव रहा है कि एक के बाद एक कंपनियां अपनी सेवाओं में चैटजीपीटी जैसी टेक्नोलॉजी को पेश करने में दिलचस्पी दिखाने लगीं। वहीं, अब इस लिस्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का भी जुड़ गया है।
एलन मस्क लॉन्च कर रहे हैं TruthGPT
एलन मस्क अपने यूजर्स को लुभाने के लिए खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पेश करने जा रहे हैं। मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नाम भी बताया है।न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो एक इंटरव्यू में ट्विटर के सीईओ ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देगा नया एआई मॉडल
एलन मस्क ने इंटरव्यू में कहा कि वे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से अलग अपना एक एआई मॉडल पेश करेंगे। मस्क ने कहा कि वे बहुत जल्द TruthGPT को लॉन्च करेंगे।एलन मस्क ने कहा कि उनका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि गूगल के को फाउंडर Larry Page ने एआई सुरक्षा को हल्के में लिया। हालांकि, TruthGPT सच पर आधारित होगा और यह सुरक्षा के मध्यनजर भी बेहतर काम करेगा।