Elon Musk ने विकिपीडिया को दिया 1 अरब डॉलर का ऑफर, कहा- एक साल के लिए करना होगा ये काम
Elon Musk Willing To Offer 1 Billion Dollar To Wikipedia एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क आए दिन अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी मामला एक्स हैंडल पर यूजर्स के लिए नियम से जुड़ा होता है तो कभी मस्क अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। मस्क इस बार विकिपीडिया को एक खास काम के लिए एक अरब डॉलर दे रहे हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 03:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क आए दिन अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी मामला एक्स हैंडल पर यूजर्स के लिए नए फीचर या नियम से जुड़ा होता है तो कभी मस्क अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं।
इसी कड़ी में एलन मस्क का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने नए पोस्ट में मस्क विकिपीडिया को एक अरब डॉलर का ऑफर देते नजर आए हैं।
क्यों वायरल हो रहा मस्क का नया पोस्ट
दरअसल, एलन मस्क चाहते हैं कि विकिपीडिया अपना नाम बदल ले। इतना ही नहीं, मस्क ने विकिपीडिया को नए नाम का प्रपोजल भी दिया है।
एलन मस्क के लेटेस्ट पोस्ट में वे विकिपीडिया को अपना नाम बदल कर डिकिपीडिया करने की बात कह रहे हैं। ऐसा करने के लिए कंपनी को अरबपति एलन मस्क की ओर से एक अरब डॉलर का ऑफर दिया जा रहा है।I will give them a billion dollars if they change their name to Dickipedia https://t.co/wxoHQdRICy
— Elon Musk (@elonmusk) October 22, 2023
ये भी पढ़ेंः Vivo Y200 5G: 16GB रैम और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, जानिए कीमत और ऑफर डिटेल्स