Move to Jagran APP

X New Feature: iPhone यूजर्स की आएगी मौज! एलन मस्क ने कर दी एक्स चलाने वालों की सिक्योरिटी टाइट

iOS यूजर्स इस फीचर को ग्लोबली इस्तेमाल कर पाएंगे। इस बात की पुष्टि एक्स के ऑफिशियल सेफ्टी अकाउंट पर की गई है। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अब लॉगिन प्रोसेस थोड़ा और आसान हो गया है। इसकी वजह यूजर्स सेफ फील करेंगे। यहां इस फीचर के बारे में और इसे इनेबल करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 09 Apr 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
आईफोन में एक्स यूजर्स को नया फीचर मिला है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Elon Musk ने एक्स यूजर्स की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया है। कुछ दिनों पहले एक्स यूजर्स के लिए पासकी का फीचर यूएस में रोलआउट किया गया था। लेकिन अब iOS यूजर्स इस फीचर को ग्लोबली इस्तेमाल कर पाएंगे। इस बात की पुष्टि एक्स के ऑफिशियल सेफ्टी अकाउंट पर की गई है।

सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अब लॉगिन प्रोसेस थोड़ा और आसान हो गया है। इसकी वजह यूजर्स सेफ फील करेंगे। यहां इस फीचर और इसे इनेबल करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।

इनेबल और डिसेबल कैसे करें?

स्टेप 1- सबसे पहले आपको X ओपन करना है, फिर क्लिक योर अकाउंट पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- इसके बाद सैटिंग एंड प्राइवेसी, फिर Security And account access पर क्लिक करना है। इसके बाद सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर टैप करना है।

स्टेप 3- अब एडिशनल पासवर्ड प्रोटेक्शन मिलेगा। जहां पासकी का ऑप्शन होगा।

स्टेप 4- अब आपको पासवर्ड डालना है और फिर एड पासकी का ऑप्शन आएगा।

पासकी डिसेबल 

इसके लिए यूजर्स को सबसे एक्स अकाउंट ओपन करना है। सेटिंग एंड प्राइवेसी, फिर Security And account access ऑप्शन आएगा, जिस पर टैप करना है। अब सिक्योरिटी का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करना है। एडिशनल पासवर्ड प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके बाद पासकी। अब पासवर्ड डालना है और फिर डिलीट पासकी कर देनाा है।

कैसे काम करेगा पासकी फीचर

पासकी फीचर X अकाउंट पर लॉगिन करने का एक एडवांस तरीका है। इससे आईफोन यूजर्स की सिक्योरिटी और भी मजबूत हो जाएगी। एक बार अगर आप एक अपने डिवाइस पर पासकी से लॉगिन हो जाते हैं, तो आप पासवर्ड दर्ज करने के बजाय पासकी विकल्प चुनकर अपने खाते में लॉग इन करने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Redmi x Harry Potter: हैरी पॉटर थीम के साथ लॉन्च होंगे Redmi Turbo 3 और Redmi Pad 3, डिजाइन है देखने लायक