अब इन देशों में भी मिलेगी Apple की सैटेलाइट इमरजेंसी SOS सेवा, यहां देखें लिस्ट
Apple ने बीते मंगलवार को जानकारी दी की अपनी सैटेलाइट बेस्ड इमरजेंसी SOS सेवा को अन्य शहरों में शुरू करने जा रही है। इसमें फ्रांस जर्मनी आयरलैंड और यूके जैसे देश शामिल हैं। बता दें कि इस फीचर को कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के साथ शुरू किया था।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 08:21 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। नई जानकारी से पता चला है कि Apple ने बताया कि उनकी नई सैटेलाइट आधारित इमरजेंसी SOS सर्विस अब फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड और यूके के कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध है।
कैसे करता है काम
बता दें कि यह तकनीक सभी iPhone 14 मॉडल पर उपलब्ध है। इसकी मदद यूजर्स को सेलुलर और वाई-फाई कवरेज के बाहर रहते हुए इमरजेंसी सेवाओं के साथ संदेश भेजने में सक्षम बनाती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके अतिरिक्त, अगर यूजर ग्रिड से बाहर यात्रा करते समय दोस्तों और परिवार को अपने ठिकाने के बारे में आश्वस्त करना चाहते हैं, तो वे अब फाइंड माई ऐप खोल सकते हैं और सैटेलाइट के माध्यम से अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Travel Tips: इन ट्रिक्स से सस्ती हो जाएगी आपकी फ्लाइट टिकट, बस अपनाने होंगे ये तरीके
सैटेलाइट पर इमरजेंसी कम्युनिकेशन होता है आसान
यूरोपियन इमरजेंसी नंबर एसोसिएशन के CEO गैरी मचाडो ने कहा कि सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी SOS सैटेलाइट पर इमरजेंसी कम्युनिकेशन को अधिक सुलभ बनाता है, जो बहुत ही रोमांचक है। सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी SOS के साथ, अगर कोई यूजर इमरजेंसी सेवाएं एक्सेस करने में सक्षम नहीं है क्योंकि कोई सेलुलर या वाई-फाई कवरेज उपलब्ध नहीं है, तो यूजर को सैटेलाइट कनेक्शन का उपयोग करने में सहायता देने के लिए आईफोन पर उपयोग में आसान इंटरफेस दिखाई देता है।