Move to Jagran APP

eSIM: फोन में बिना सिम कार्ड मिलेगा फुल नेटवर्क, ई-सिम है टेलीकॉम इंडस्ट्री का फ्यूचर

पिछले काफी समय से eSIM शब्द काफी ट्रेंड में है। यह टेलीकॉम इंडस्ट्री में लेटेस्ट नवाचार है जो भविष्य में फिजिकल सिम कार्ड को रिप्लेस करने की क्षमता रखता है। भारत में रिलायंस जियो एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों को ई-सिम की सुविधा देते हैं। यहां हम आपको ई-सिम और सपोर्टेबल फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Wed, 28 Jun 2023 06:44 PM (IST)
Hero Image
e-SIM benefits for telecom companies and users check details.
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन और डेटा ट्रांसमिशन की नई टेक्नोलॉजी से यूजर्स को अब पहले से तेज स्पीड में डेटा मिल रहा है। आज स्मार्टफोन का इस्तेमाल ब्रॉडकास्टिंग से लेकर टेलीमेडिसिन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों में हो रहा है। ऐसे में नेटवर्क की पहुंच, सिक्योरिटी, अधिक बैंडविड्थ और कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स इनोवेशन पर खास ध्यान दे रहे हैं।

टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक ऐसा ही इनोवेशन eSIM के रूप में सामने आया है, जो इस इडस्ट्री में अभूतपूर्व बदलाव लाने में सक्षम है। यहां हम आपको eSIM के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

eSIM क्या है?

eSIM, प्लास्टिक की फिजिकल सिम के विपरीत वर्चुअल सिम है, जो फोन में पहले से इन-बिल्ट रहती है। इसके लिए आपको नेटवर्क ऑपरेटर से सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप को अपने सिर्फ अपना कनेक्शन एक्टिवेट करना होता है।

eSIM क्यों है टेलीकॉम इंडस्ट्री का फ्यूचर

eSIM टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ-साथ उनके ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद है। ई-सिम से न सिर्फ ऑपरेटरों के राजस्व वृद्धि में होगी, बल्कि ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी मिलेगी।

eSIM के लिए ग्राहकों को किसी स्टोर पर जाने या सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होगी। वे ऑनलाइन अपना सिम एक्टिवेट कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां QR कोड स्कैन टेक्नोलॉजी के मदद से ग्राहकों को नेटवर्क में जोड़ सकते हैं।

सुरक्षित रहेगी आपकी सिम

फिजिकल सिम कार्ड को डिवाइस में लगाना जरूरी होता है। वहीं, eSIM के मामले में ऐसा नहीं है।

अगर सिम कार्ड वाला फोन खो जाता है, यह संभव है कि जब तक आप सिम कार्ड ब्लॉक नहीं कर देते आपके सिम कार्ड को फोन से निकाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि eSIM के साथ यह संभव नहीं है।

मल्टीपल कनेक्शन

eSIM मोबाइल फोन पर यूजर्स को मल्टीपल कनेक्शन ऑफर करने की सुविधा देता है। अब तक यूजर्स फोन में सिर्फ उतने ही नेटवर्क यूज कर सकते हैं, जितने उनके फोन में सिम स्लॉट होते हैं। आजकल मार्केट में डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन हैं। अगर दो से ज्यादा नेटवर्क इस्तेमाल करने हैं तो उन्हें अलग फोन रखना होता है। आमतौर पर eSIM के साथ यूजर्स पांच नेटवर्क यूज कर सकते हैं।

टेलीकॉम कंपनियों के रेवेन्यू में सुधार

eSIM फोन में इन-बिल्ट रहती है, ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को सिम कार्ड की मैन्यूफेक्चरिंग नहीं करनी है। इसके साथ ही सिम की पैकेजिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन खर्च भी बच जाएगा। ऐसा करके टेलीकॉम कंपनियां अपने रेवेन्यू में सुधार कर सकती हैं।

क्या भारत में उपलब्ध है eSIM

भारत में एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (VI) की ई-सिम मौजूद है। तीनों टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक अपने कॉम्प्टेबल फोन में eSIM का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल की eSIM कैसे एक्टिवेट करें?

एयरटेल यूजर्स को eSIM के लिए सबसे पहले121 पर एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज में उन्हें eSIM के साथ ईमेल लिखना होगा। इसके बाद आपको एयरटेल की ओर से मैसेज मिलेगा, जिसे फॉलो करके आप अपनी ई-सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं।

जियो में eSIM कैसे एक्टिवेट होगी?

जियो यूजर्स को नए ई-सिम के लिए उनके ऑफिशियल रिटेल स्टोर में जाना होगा। यहां अपने ऑफिशियल आईडी देते हुए वे eSIM खरीद सकते हैं। अगर आप पहले से जियो यूजर्स है तो आप एक मैसेज करके eSIM के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आपको कुछ इनफॉर्मेशन पूछी जाएंगी, जिसके बाद उन्हें क्यूआर कोड मिलेगा।

VI यूजर्स eSIM ऐसे करें एक्टिवेट

अगर आप वोडाफोन-आइडिया के यूजर हैं तो आपको 199 पर eSIM के बाद ईमेल आईडी लिखकर मैसेज करना होगा। इसके बाद VI से आने वाले मैसेज पर ESIMY लिखकर रिप्लाई करना होगा। इसके बाद आपको कस्टमर सपोर्ट के निर्देश पर ई-सिम एक्टिवेट कर पाएंगे।

भारत में eSIM सपोर्ट के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

भारत में एप्पल के iPhone XR, iPhone XS/ XS Max, iPhone 11 लाइनअप, iPhone SE (3rd जेनरेशन),  iPhone SE (2nd जेनरेशन), iPhone 12 लाइनअप, iPhone 13 लाइनअप और लेटेस्ट iPhone 14 लाइनअप में ई-सिम का सपोर्ट मिलता है।

इसके साथ ही सैमसंग के Galaxy Z Flip, Galaxy Fold, Galaxy Note 20 Ultra/ Note 20, Galaxy Z Fold 2, Galaxy S21 सीरीज, Galaxy S20 सीरीज, Galaxy Z Fold3, Galaxy Z Flip3, Galaxy S22 सीरीज, Galaxy Z Fold4, Galaxy Z Flip4 में ई-सिम का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही मोटोरोला, नोकिया, गूगल और वीवो के कई स्मार्टफोन कंपनियां eSIM सपोर्ट ऑफर कर रही हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

eSIM मल्टीपल कनेक्शन सपोर्ट करता है। एप्पल यूजर्स ई-सिम की मदद से दो नंबर एक्टिवेट करवा सकते हैं। वहीं कुछ कंपनियां अपने ग्राहकों को पांच कनेक्शन भी ऑफर करती है।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स बिना स्टोर में विजिट किए अपनी ई-सिम एक्टिवेट करवा सकते हैं। eSIM एक्टिवेट करवाने के लिए उन्हें अपने कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करना होगा।

नहीं, एप्पल के iPhone मॉडल के अतिरिक्त सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, नोकिया और दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन में eSIM का सपोर्ट मिलता है।

आजकल मार्केट में ऐसे स्मार्टवॉच भी उपलब्ध हैं, जो ई-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे आप इन वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम एक्टिवेट करवा सकते हैं।