Move to Jagran APP

दुनियाभर में शॉर्ट वीडियो की भारी डिमांड, इस उम्र के लोग करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल : रिपोर्ट

तकनीक यानी डिजिटल दुनिया में हर गुजरते दिन के साथ बदलाव देखने को मिलता है। ऐसा ही बदलाव शॉर्ट वीडियो को लेकर देखने को मिला है। दरअसल सस्ते डेटा और मोबाइल की वजह लोगों में पिछले कुछ वर्षों में शॉर्ट वीडियो की डिमांड बढ़ी है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 06:42 AM (IST)
Hero Image
फोटो क्रेडिट - शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक वक्त दुनियाभर में फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को सबसे पसंद किया जाता था। लेकिन रोजाना बदलती टेक्नोलॉजी के दौर में लोगों की पसंद में भी बदलाव देखने को मिला है। अब यूजर्स फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। इसकी वजह सस्ते इंटरनेट डेटा और मोबाइल फोन की उपलब्धता को माना जा रहा है। 

30 साल से कम उम्र के युवाओं को शॉर्ट वीडियो पसंद 

रिसर्च से मालूम चला है कि पुराने फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्रैफिक में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि 30 साल से कम उम्र के यूजर्स शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं।

इस वजह से घट रहा  क्रेज 

दरअसल टिकटॉक (TikTok) की वजह से फोटो और टेक्स्ट बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। बता दें कि मौजूदा दौर में शॉर्ट वीडियो ऐप की डिमांड काफी ज्यादा है। यही वजह है कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ओनर मेटा की तरफ से टिक-टॉक की टक्कर में फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप पर रील को पेश किया जा रहा है।

शॉर्ट वीडियो का बड़ा मार्केट

दुनियाभर में शॉर्ट वीडियो का बड़ा मार्केट मौजूद है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स के मामले में Instagra Reels ऐप्स का नाम सबसे पहले आता है। इसके बाद टिक-टॉक और अन्य शॉर्ट वीडियो मेंकिंग ऐप्स आते हैं। इंस्टाग्राम पर 60 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है। जबकि इंस्टाग्राम स्टोरीज में 15 सेकेंड का वीडियो बनाने की सुविधा मिलती है। जबकि IGTV में 60 मिनट के वीडियो बना सकते हैं. इन वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक ऐड करने की सुविधा मिलती है। साथ ही वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं।

टॉप शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स 

  • Instagram Reels
  • Tiktok 
  • Likee
  • Vigo Video 
  • Twitch 
  • VivaVideo 
  • Magisto 
  • Lasso