Move to Jagran APP

Meta से जुड़े Facebook, Instagram और WhatsApp फिर हुए डाउन, देर तक बाधित रहीं सेवाएं

Facebook Messenger Instagram और WhatsApp जैसे ऐप्स 25 जनवरी को अमेरिका में डाउन हो गए। इस कारण यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गयी। गौरतलब है कि यह सभी ऐप्स मेटा कंपनी के द्वारा ही चलाई जाती है।

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Thu, 26 Jan 2023 02:17 PM (IST)
Hero Image
Meta Facebook photo credit- Jagran file photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Meta के सभी सोशल मीडिया ऐप Facebook, Messenger, Instagram और WhatsApp की सेवाएं 25 जनवरी को अमेरिका में डाउन हो गईं। हालांकि ऐप्स बहुत लंबे समय तक डाउन नहीं रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में इंस्टाग्राम के 17,000 से अधिक यूजर्स को इसके डाउन होने का सामना करना पड़ा। इसी तरह फेसबुक ऐप के डाउन होने की भी 13,000 से अधिक घटनाएं रिपोर्ट की गईं। उसी समय WhatsApp और फेसबुक मैसेंजर के भी आउटेज होने की भी खबरें आने लगीं।

बड़ी टेक कंपनियों के ऐप्स हो रहे डाउन

गौरतलब है Google से लेकर Microsoft तक कई ऐप्स पिछले दिनों डाउन हो गए हैं। हाल ही में Microsoft की MS Teams और Outlook के साथ क्लाउड प्लेटफॉर्म Azure को भी डाउन का सामना करना पड़ा था। इस कारण वैश्विक स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट के लाखों यूजर्स प्रभावित हुए।

इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप Twitter भी दुनिया भर में कहीं ना कहीं डाउन होती रहती है। पिछले दिनों यूजर्स को ट्विटर की सेवाओं में एक बार फिर बाधा का सामना करना पड़ा था। यूजर्स को इसके वेब और ऐप दोनों संस्करणों में साइन इन करने में दिक्कत हो रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार 10,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने साइट पर लॉगिन संबंधी समस्याओं की जानकारी दी थी। ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद दो महीने के भीतर ही एलन मस्क को दूसरी बार ऑउटेज का सामना करना पड़ गया था।

WhatsApp 2 घंटे तक रहा डाउन

पिछले दिनों मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा WhatsApp भारत समेत अन्य देशों में बहुत बुरी तरह डाउन हुई थी। इससे पूरी दुनिया में यूजर्स को बड़े स्तर पर परेशानी झेलनी पड़ी थी। पूरी दुनिया में लगभग 2 घंटे तक WhatsApp डाउन रहा था। कंपनी ने इसके पीछे सर्वर डाउन होने की समस्या बताई थी। इसके कुछ दिन बाद ही इन्स्टाग्राम भी डाउन हो गया था। यूजर्स को इस सबसे परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें- Sony Bravia W830K TV Review: कैसा है सोनी का यह Google Tv, जानिए इस रिव्यू में विस्तार से