Surgical Strike 2 के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़, रहें सावधान
पिछले दो-तीन दिनों से ,BalakotAirStrike ,BringbackAbhinandan ,SayNoToWar ,MiG21 ,F16 ,PakFakeClaim ,PakistanPM जैसे ट्विट्स ट्रेंड कर रहे हैं
By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 01 Mar 2019 05:57 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव चल रहा है। यह तनाव पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए हमले के बाद से ही जारी है। मंगलवार को भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद से सोशल मीडिया पर अपवाहों और फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है। पिछले दो-तीन दिनों से #BalakotAirStrike #BringbackAbhinandan, #SayNoToWar, #MiG21, #F16, #PakFakeClaim #PakistanPM जैसे ट्विट्स ट्रेंड कर रहे हैं।
दोनों तरफ से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर भी तनाव का दौर चल रहा है। कई तरह के पुरानी तस्वीरें और वीडियो को वायरल किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब एक वीडियो गेम के क्लिप को एयरस्ट्राइक की वीडियो बताकर कई लोगों ने वायरल कर दिया है। तीनों ही प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook,Twitter और Whatsapp पर फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। मंगलवार को हुए एयरस्ट्राइक के बाद से India और Pakistan के हैशटैग के साथ लगभग 2.21 लाख ट्वीट किए गए थे।
ट्विटर के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, हम अपनी सेवाओं को मैनुपुलेट करने की अनुमति नहीं देते हैं, साथ ही हम इन अफवाहों को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। इसके अलावा इस तरह के अफवाहों वाले अकाउंट और नेटवर्क को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रहे हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा, किसी भी तरह के फेक न्यूज और अफवाहों को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी सभी की है। हम सब की ये जिम्मोदारी है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए लोगों को शिक्षित करें और किसी भी जानकारी को बिना किसी तथ्य के प्रचारित न करें।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 26 फरवरी को फेसबुक का ट्रैफिक आम दिनों के मुकाबले 79 फीसद तक बढ़ गया। फेसबुक और ट्विटर के अलावा वॉट्सऐप के जरिए भी कई तरह के फेक मैसेज और वीडियो कंटेंट्स फैलाए जा रहे हैं। यही नहीं कई मीडिया हाउस भी इस तरह की अफवाहों और जानकारियों को बिना किसी सत्यापन के उठा रहे हैं। कई मीडिया हाउस ने तो पुराने वीडियो को ही पाकिस्तान के बालाकोट के अटैक वाला वीडियो बताकर ब्रॉडकास्ट कर दिया।
पुलवाला अटैक के बाद से ही फैक्ट चेकर्स संस्थानों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। कई तरह के फेक न्यूज सभी प्लेटफॉर्म्स पर फैलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:BSNL ने रु 349 का प्रीपेड प्लान किया Revise, 3.2GB डाटा प्रतिदिन समेत 64 दिन की वैधता
Vivo V15 Pro Review: 48MP कैमरा वाला पावरफुल डिवाइसHonor Watch Magic स्मार्टवॉच Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, कीमत 13,999