नहीं कर पा रहे 5G का इस्तेमाल? अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई परेशानी
5G सर्विसेज भारत में रोलआउट होना शुरू हो गई है। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग ऑफर्स ला रही है। अगर आप भी इन ऑफर्स के तहत आ रहे है और 5G को इस्तेमाल करने में परेशानी झेल रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio 5G कुछ चुनिंदा शहरों और केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने आने वाले महीनों में अधिक से अधिक शहरों में 5G सेवाओं को शुरू करने और 2023 के अंत तक पूरे भारत में रोलआउट करने की पुष्टि की है। अभी Jio 5G केवल 4 शहरों में उपलब्ध है, लेकिन इन शहरों में भी हर कोई इसका उपयोग नहीं कर पा रहा है।आइये इनके कुछ कारण के बारे में जानते हैं।
5G स्मार्टफोन है जरूरी
5G सर्विसेज के लिए आपके पास 5G फोन होना जरूरी है। चाहो कोई भी 5G सर्विस यानी Jio, Airtel हो, ये केवल 5G फोन पर ही चल सकेंगी। इसका मतलब है कि Jio 5G एक्सेस भी केवल उन लोगों को मिलेगा , जिनके पास 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन है। बता दें कि सभी 5G फोन Jio की 5G सेवा नहीं चला पाएंगे।
इसके अलावा 5G फोन में सफलतापूर्वक Jio 5G चलाने के लिए फोन में OEM को सबसे पहले OTA अपडेट में पुश करना होगा, ताकि आपका डिवाइस 5G नेटवर्क को सुचारू रूप से चला सके। इसलिए, अगर आप 3G या 4G फोन या नॉन-कंपैटिबल 5G फोन पर अटके हुए हैं, तो आप 5G का उपयोग नहीं कर पाएंगे।यह भी पढ़ें- Jio 5G Welcome Offer: क्या है जियो का वेलकम ऑफर, इन खास यूजर्स को मिलेगा फायदा, ये है कंपनी का प्लान