Oppo Reno 9 Series के लांच से पहले लीक हुए फीचर्स, जानिये क्या क्या मिलेगा स्मार्टफोन में
Oppo Reno 9 Series में मिल सकते हैं कई अच्छे फीचर्स. कंपनी अपनी इस सीरीज को जल्द ही लांच करने वाली है लेकिन फोन के लांच होने से पहले ही फीचर्स लीक हो गए हैं. जानिये सभी लीक फीचर्स.
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 11:22 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo Reno 9 सीरीज को लांच करने में जुटी हुई है। कंपनी इस सीरीज से कम से कम 2 नए स्मार्टफोन लांच करेगी। हालांकि इसके लॉन्च से पहले ही मीडिया रिपोर्ट के जरिये फोन के कई फीचर्स भी लीक चुके हैं। इन्हीं फीचर्स को हम आपको बताने जा रहे हैं।
Oppo Reno 9 Series के संभावित फीचर्स
इस फोन के 2 मॉडल आ सकते हैं जिनमें स्टैण्डर्ड मॉडल Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। तो वहीँ फोन का प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8000 प्रोसेसर के साथ लांच हो सकता है।
फोन के कैमरें की बात करें तो स्टैण्डर्ड मॉडल में 64 MP और रेनो 9 प्रो में 50 MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा रेनो 9 सीरीज में कंपनी एमोलेड पैनल दे सकती है। फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है।
इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर्स, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स के मिलने की भी उम्मीद हैं।
संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno 9 सीरीज के स्टैण्डर्ड मॉडल की शुरूआती कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है।तो वहीं रेनो 9 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है।