Move to Jagran APP

Oppo Reno 9 Series के लांच से पहले लीक हुए फीचर्स, जानिये क्या क्या मिलेगा स्मार्टफोन में

Oppo Reno 9 Series में मिल सकते हैं कई अच्छे फीचर्स. कंपनी अपनी इस सीरीज को जल्द ही लांच करने वाली है लेकिन फोन के लांच होने से पहले ही फीचर्स लीक हो गए हैं. जानिये सभी लीक फीचर्स.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 11:22 PM (IST)
Hero Image
Oppo Reno Series photo credit- Jagran File photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo Reno 9 सीरीज को लांच करने में जुटी हुई है। कंपनी इस सीरीज से कम से कम 2 नए स्मार्टफोन लांच करेगी। हालांकि इसके लॉन्च से पहले ही मीडिया रिपोर्ट के जरिये फोन के कई फीचर्स भी लीक चुके हैं। इन्हीं फीचर्स को हम आपको बताने जा रहे हैं।

Oppo Reno 9 Series के संभावित फीचर्स

इस फोन के 2 मॉडल आ सकते हैं जिनमें स्टैण्डर्ड मॉडल Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। तो वहीँ फोन का प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8000 प्रोसेसर के साथ लांच हो सकता है।

फोन के कैमरें की बात करें तो स्टैण्डर्ड मॉडल में 64 MP और रेनो 9 प्रो में 50 MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा रेनो 9 सीरीज में कंपनी एमोलेड पैनल दे सकती है। फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है।

इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर्स, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स के मिलने की भी उम्मीद हैं।

संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno 9 सीरीज के स्टैण्डर्ड मॉडल की शुरूआती कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

तो वहीं रेनो 9 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है।

OPPO Reno 8 Pro 5G के फीचर्स 

OPPO Reno 8 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में MediaTek Dimensity 8100 Max चिपसेट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल IMX766 है।

OPPO Reno 8 5G के फीचर्स 

इस फोन में 6.3 इंच की फुल स्क्रीन पर एचडी डिस्प्ले मिलता है। फोन गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में अधिकतम 800 nits का ब्राइटनेस दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में Sony IMX355 का 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में ऑक्टा-कोर Dimensity 1300 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें-  Redmi K50i 5G पर फिर ना मिलेगा ऐसा ऑफर, जानिये Amazon सेल में कितने का मिल रहा है ये फोन

Flipkart Big Diwali Sale की हुई घोषणा, अमित जी के जन्मदिन पर हो रही है शुरू