Move to Jagran APP

Realme 14 Pro की सामने आई खूबियां, मिड-रेंज सेगमेंट में जल्द हो सकती है लॉन्च

Realme 14 Pro के लॉन्च से पहले खूबियों की डिटेल सामने आ चुकी है। इसके कलर और स्टोरेज ऑप्शन को लेकर रिपोर्ट में खुलासा हो गया है। रियलमी 14 सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें चार मॉडल लॉन्च होने की बात कही गई है। इस सीरीज को 30000 रुपये की बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 25 Nov 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
नई सीरीज पर काम कर रहा है Realme
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 14 Pro के लॉन्च को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। कंपनी इसे आने वाले दिनों में साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Realme 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लेकर आ रही है। अपकमिंग फोन में कई अपग्रेड फीचर्स को शामिल किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है, जिसके बारे में यहां बताने वाले हैं।

Realme 14 Pro 5G एक्सपेक्टेड लॉन्च

इस महीने की शुरुआत में Realme 14 Pro Lite और Realme 14x के स्पेक्स के बारे में डिटेल सामने आई थीं। और अब Realme 14 Pro को लेकर जानकारी मिली है। इसके साथ ही चीनी कंपनी भारत में फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऐसा लगता है कि फ्लैगशिप फोन लॉन्च के तुरंत बाद ही मिड-रेंज सीरीज को भी भारत में लाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार Realme 14 Pro RMX5056 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसे दो कलर ऑप्शन और तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

स्टोरेज और कलर ऑप्शन

रियलमी 14 प्रो भारत में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें दो कलर ह्यूज हैं, जिसमें पर्ल व्हाइट और साबर ग्रे शामिल हैं। अब तक आई रिपोर्ट्स के आधार पर रियलमी 14 सीरीज में Realme 14x, Realme 14 Pro Lite, Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ लॉन्च होने वाले हैं।

अगले साल लॉन्च की उम्मीद

फिलहाल, मिड-रेंज लाइनअप के लॉन्च का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज की कीमत 30,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है, जो इसके पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा है।

Realme 13 Pro 5G के स्पेक्स

इस फोन को कंपनी ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 2 4nm प्रोसेसर के साथ पेश करती है। इसमें 6.7 इंच की OLED, 2412x1080 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। फोन में 50MP Sony LYT-600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP Sony सेल्फी कैमरा है। डिवाइस 5200mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसमें 8GB/12GB रैम 128G/256GB/512GB रोम स्टोरेज मिलती है।

यह भी पढ़ें- Apple यूजर्स के लिए सरकारी चेतावनी, नहीं किया ये काम; तो हैक हो सकता है डिवाइस