Chakshu portal: ठगी का शिकार हो रही थी लड़की, समय रहते लगी भनक! DOT के खड़े हुए कान तो तुरंत ले लिया एक्शन
पिछले दिनों बेंगलुरू की एक टेक जानकार अदिति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर स्कैम के एक नए तरीके को लेकर जानकारी दी थी।इसी कड़ी में जिस नंबर को लेकर जानकारी दी गई थी भारत सरकार दूरसंचार विभाग ने उसकी सर्विस बंद कर दी है।दरअसल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने मोबाइल नंबर और उससे जुड़े मोबाइल को ब्लॉक करने की जानकारी खुद दी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों बेंगलुरू की एक टेक जानकार अदिति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर स्कैम के एक नए तरीके को लेकर जानकारी दी थी।
अदिति ने पूरा इंसीडेंट बताया कि कैसे वे एक स्कैम का शिकार होते-होते बच गईं। इसी कड़ी में जिस नंबर को लेकर जानकारी दी गई थी भारत सरकार दूरसंचार विभाग ने उसकी सर्विस बंद कर दी है।
इतना ही नहीं, इस नंबर से जुड़े 20 मोबाइल हैंडसेट को भी ब्लॉक कर दिया गया है।
दूरसंचार विभाग ने खुद जारी किया अपडेट
दरअसल, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने मोबाइल नंबर और उससे जुड़े मोबाइल को ब्लॉक करने की जानकारी खुद दी है।
दूरसंचार विभाग के ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट को अदिती चोपड़ा की शिकायत के जवाब में अपडेट किया गया है।❌mobile number is disconnected, and 20 associated mobile handsets have been blocked for misuse in cybercrime/Financial Fraud.
If you observe any such incidents, please immediately report suspected fraud to Chakshu 👁️ #SancharSaathi
👉https://t.co/9wMyxZKTZl https://t.co/5Fd4n4PV10
— DoT India (@DoT_India) May 7, 2024
क्या था मामला
अदिति को एक बुजर्ग शख्स का कॉल आया था। इस शख्स ने अदिति को पैसे ट्रांसफर किए और कहा कि उसके पापा ने उसका नंबर दिया था।अदिति को कॉल पर रहते हुए ही बैंक में पैसे आने का मैसेज आया। बुजुर्ग शख्स ने अदिति से ज्यादा पैसे ट्रांसफर होने की बात कह कर कुछ पैसे लौटाने को कहा।कॉल पर शख्स ने कहा कि वह अस्पताल में है और डॉक्टर को फी देनी है। हालांकि, अदिती ने कुछ बातों को नोटिस किया और समय रहते भांप लिया कि यह एक फ्रॉड कॉल है।
ये भी पढ़ेंः Scam का नया तरीका सेकंड्स में कर देगा कंगाल, स्कैमर्स ऐसे बिछा रहे ठगी का जाल