Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S22 Ultra हर किसी का दिल करता है बेकरार, मार्केट में इन फोन से होता है मुकाबला

1 फरवरी को सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होने जा रहा है जिसमें कंपनी Galaxy S23 series को पेश करने जा रही है। कंपनी इससे पहले ही मार्केट में अपना एक शानदार स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra पेश करती है। फोटो- सैमसंग

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 30 Jan 2023 10:46 AM (IST)
Hero Image
here are alternatives of Samsung Galaxy S22 Ultra, Pic Courtesy- Samsung
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event 2023) के लिए अब मात्र 2 दिनों का इंतजार बाकी रह गया है। इस इवेंट इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप के तहत अपकमिंग सीरीज Galaxy S23 series को पेश करने जा रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन का तोहफा अपने यूजर्स को देगी। हालांकि मार्केट में कंपनी का Galaxy S22 Ultra मॉडल पहले ही मौजूद है, जिसके फीचर्स यूजर्स को अपना दीवाना बना लेते हैं।

ऐसे में आज आपको ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra के कॉम्पटीटर हैं। सैमसंग के Galaxy S22 Ultra का मुकाबला मार्केट में मौजूद एप्पल के 14 Pro Max और गूगल के Pixel 7 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन से होता है।

Apple 14 Pro Max

Apple 14 Pro Max की बात करें तो यह मॉडल अपने बैटरी लाइफ फीचर को लेकर ग्राहकों की खास पसंद में शुमार होता है। Apple 14 Pro Max बेहतरीन कैमरा और डिजाइन के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिसप्ले मिलता है।

Google Pixel 7 Pro 5G

सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra मॉडल का मुकाबला गूगल के Pixel 7 Pro 5G से भी होता है। गूगल के Pixel 7 Pro 5G अपनी लुक्स से ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। गूगल का ये स्मार्टफोन 6.7 इंच के बड़ी स्क्रीन के साथ आता है।

Vivo X80 Pro 5G

सैमसंग के Galaxy S22 Ultra का मुकाबला वीवो का 5जी स्मार्टफोन Vivo X80 Pro भी करता है। वीवो के इस स्मार्टफोन परफोर्मेंस और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ ग्राहकों का पसंदीदा मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की स्क्रीन मिलती है।

Xiaomi 12 Pro 5G

शिऑमी के Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह भी Galaxy S22 Ultra को कम्पीट करता है। शिऑमी के इस स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइन के साथ स्पीकर का एक सेट भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ेंः इंसानों से भी आगे निकल जाएंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट, आखिर इस तकनीक से जुड़ी क्या होंगी चुनौतियां