Infinix Hot 20 5G की पहली सेल हुई शुरू, जानिये कहां मिल रहा है ये सस्ता 5G स्मार्टफोन
Infinix ने अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन Infinix Hot 20 5G की पहले सेल आज से शरू कर दी है। जानिए इस फोन के फीचर्स कीमत और उपलब्धता के साथ फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में भी एक साथ।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 01:12 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix Hot 20 5G: चीनी कंपनी Infinix ने हाल ही में अपने 2 नए स्मार्टफोन Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G को भारत में लॉन्च किया था। इनमें Hot 20 Play पहले ही सेल के लिए बाज़ार में उतर चुका है और अब आज 9 दिसंबर से Infinix Hot 20 5G की भी पहली सेल शुरू हो चुकी है। यह कंपनी का एक सस्ता 5G स्मार्टफोन है जो 5G के सभी 12 बैंड्स को सपोर्ट करेगा।
Infinix Hot 20 5G की कीमत, उपलब्धता और ऑफर
Infinix Hot 20 5G आज अपनी पहले सेल के लिए Flipkart पर उपलब्ध हो चुका है। कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी है। पहली सेल के लिए फोन कुछ ऑफर्स के साथ आया है। इस फोन पर बैंक ऑफर भी उपलब्ध है, इससे ग्राहक फेडेरल बैंक के डेबिट कार्ड के जरिये फोन पर 10 प्रतिशत के रूप में 1500 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट पा सकते हैं।
इस फोन को Axis बैंक के कार्ड के जरिये खरीदने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन पर करीब 11,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इससे इस फोन को और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Flipkart पर फोन से जुड़े कुछ EMI ऑफर भी उपलब्ध है।
Infinix Hot 20 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ HyperVision Gaming-Pro डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
- प्रोसेसर- इंफिनिक्स ने अपने इस फोन में MediaTek Dimensity 810 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 4 GB की रैम दी गई है, जिसके साथ 3 GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
- कैमरा- यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इस सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा और दूसरा AI कैमरा दिया गया है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है।
- बैटरी- इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जिसके लिए 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
- ओएस- यह फोन Android 12 पर आधारित XOS 10.6 के साथ पेश हुआ है।
- नेटवर्क- यह एक 5G स्मार्टफोन है जो 12 5G बैंड्स के साथ आया है।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम, Wifi और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स भी मिलते हैं।
- रंग- यह फोन Blaster Green, Space Blue, और Racing Black जैसे 3 कलर्स में पेश हुआ है।