Move to Jagran APP

Moto G82 5G की पहली सेल आज, मिलेगा 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल

मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन Moto G82 5G आज भारत में सेल पर जा रहा है। इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा 120 Hz रिफ्रेश रेट 8GB रैम और 5000mAh की बैटरी मिलती है। Moto G82 5G को आप 21499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 09:32 AM (IST)
Hero Image
पहली सेल पर जा रहा है Moto G82 5G स्मार्टफोन PC- Motorola
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला का Moto G82 5G स्मार्टफोन भारत में आज यानी 14 जून को सेल पर जा रहा है। बता दें कि यह G-सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। Moto G82 5G फ्लैगशिप ग्रेड 10-बिट डिस्प्ले के साथ आता है, जो एक बिलियन कलर का सपोर्ट करता है। यह स्टैंडर्ड 8-बिट डिस्प्ले से 64 गुना अधिक है। इसके अलावा Moto G82 5G में 120Hz POLED डिस्प्ले और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP कैमरा भी है।

Moto G82 5G की कीमत और ऑफर

Moto G82 5G की बिक्री 14 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन की शुरुआती कीमत 21,499 रुपये है। बता दें कि यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कीमत क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये की तत्काल छूट के बाद पेश की गई है। इसके अलावा खरीदार अपने पुराने डिवाइस के बदले 12,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Moto G82 5G के स्पेसिफिकेशंस

Moto G82 5G स्मार्टफोन 120 Hz रिफ्रेश रेट POLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें सबसे बेहतरीन 10-बिट डिस्प्ले है। फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन क्वालकॉम में स्नैपड्रैगन 695 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है।इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं, अगर कैमरे की बात करें तो Moto G82 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सिंगल LED फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है। इस कैमरा सेटअप में HDR, नाइट विजन, प्रो मोड, 50M हाई रेजोल्यूशन मोड, फोटो सॉलिड, डुअल कैमरा बोकेह, सुपर रेजोल्यूशन, गूगल लेंस इंटीग्रेशन, सुपर नाइट सेल्फी और वीडियो स्टेबलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए है।Moto G82 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की लिथियम बैटरी भी दी गई है।