Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Redmi Note 11SE की पहली सेल आज, यहां जानें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस

Redmi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 11SE आज यानी 31 अगस्त को पहली बार सेल पर जा रहा है। इस फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:15 AM (IST)
Hero Image
Redmi Note 11SE की पहली सेल आज, जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 11SE को लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन आज यानी 31 अगस्त को सेल पर जा रहा है। इस फोन की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Redmi Note 11SE की कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 11SE केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन को आप चार कलर ऑप्शन- Biforst Blue, Cosmic White, Space Black और Thunder Purple में फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

जहां तक ऑफर्स की बात है तो Redmi Note 11SE को खरीदने वाले कस्टमर्स को कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं SBI के मास्टर डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको अपने पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर 13,400 रुपए तक की छूट मिल सकती है। ऐसे में अगर आपको पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाता है तो आप इसे फोन को केवल 599 रुपए खरीद सकते हैं।

Redmi Note 11SE के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 11SE स्मार्टफोन में आपको 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। इस फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और MediaTek Helio G95 चिपसेट मौजूद है, जो कि एंड्रॉयड 11 आधारित MI 12.5 पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 13MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।