40 लाख यूजर्स का डाटा खतरे में ! Shopify के API कोड में है समस्या, हैकर्स चुरा सकते हैं अहम जानकारी
कनाडा की ई कॉमर्स साइट Shopify API टोकन में कुछ सुरक्षा पहलुओं को लेकर समस्याएं आई हैं।रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है कि यह लगभग 40 लाख यूजर्स को प्रभावित करेगा। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।(जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 11 Feb 2023 02:58 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने शुक्रवार को शॉपिफाई एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) कुंजी/टोकन में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा दोष का खुलासा करने के बाद 40 लाख से अधिक मोबाइल फोन यूजर्स के संवेदनशील डाटा को हैक करने का जोखिम है। आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
मोबाइल ऐप्स के लिए उपयोग होने वाला एक सुरक्षा खोज इंजन CloudSEK's BeVigil ने शॉपिफाई के लिए कुछ साइबर कमियों का खुलासा किया, जो 40 लाख से अधिक मोबाइल कस्टमर्स के संवेदनशील डेटा को खतरे में डालती है।
ई-कॉमर्स ऐप्स पर खतरा
लाखों Android ऐप्स में से 21 ई-कॉमर्स ऐप्स की पहचान की गई थी, जिनमें 22 हार्डकोडेड Shopify API की/टोकन थे, जो संभावित खतरों के लिए व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी (PII) को उजागर करते थे। API कुंजी को हार्डकोड करने से हमलावर या अनधिकृत यूजर्स सहित कोड तक एक्सेस पाने वाले किसी भी व्यक्ति को कीज दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें- Valentine Day Gift: शानदार गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के लिए करें ये काम