Flipkart बिग दिवाली सेल: 15000 रु के RealMe 2 Pro को मात्र 990 रुपये में खरीदने का मौका
अगर आप Xiaomi Redmi Note 5 Pro, RealMe 2 Pro जैसे स्मार्टफोन्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 01 Nov 2018 07:23 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Flipkart की बिग दिवाली सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान स्मार्टफोन, किचन अप्लायंसेज, होम अप्लायंसेज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप Xiaomi Redmi Note 5 Pro, RealMe 2 Pro जैसे स्मार्टफोन्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। इन्हें सेल के दौरान बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इन पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2 नवंबर से शुरू होगी।
RealMe 2 Pro को 990 रुपये में खरीदने का मौका:इस फोन की कीमत 14,990 रुपये है जिसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 990 रुपये में मिल सकता है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। यहां पर RealMe 2 Pro और RealMe 2 की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro:
इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है जिसे 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक 12,250 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 740 रुपये में मिल सकता है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Amazon की Great Indian Festival सेल:HDFC के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। 2 नवंबर के लिए एक स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक 500 रुपये या इससे ज्यादा की शॉपिंग करते हैं तो वो बुकमाईशो द्वारा मूवी, स्वीगी द्वारा मील या रिचार्ज की डील अनलॉक कर पाएंगे।
इसके अलावा रेडबस, फासोस, ईजमाईट्रिप और नेटमेट्ड जैसे अमेजन पे पार्टनर के जरिए पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।यह भी पढ़ें:
Lenovo K9 और Lenovo A5 की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्सSamsung Galaxy Note 9 Review: 67,900 रुपये की कीमत में कितना उपयोगी है यह फोन
Nokia 6.1 Plus को मिला Android 9 Pie का सपोर्ट, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी