iPhone और Google Pixel जैसे प्रीमियम फोन पर धमाकेदार डील, चार दिन तक मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Flipkart Big Saving Days Sale 2023 ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डील लाई जा रही है। जी हां कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Flipkart Big Saving Days पेश करने जा रही है। (फोटो- फ्लिपकार्ट)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 09 Mar 2023 05:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Big Saving Days Sale 2023: अगर आप घर के लिए कोई नया इलेक्ट्रॉनिक समान या नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को लुभान के लिए शानदार डील लाई जा रही है। जी हां, कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Flipkart Big Saving Days पेश करने जा रही है। कंपनी की ओर से Flipkart Big Saving Days सेल में ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर शानदार डील ऑफर की जाएंगी।
कब हो रही है शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की सेल शुरू
दरअसल कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक यह सेल 11 से 15 मार्च तक रहेगी। यानी फ्लिपकार्ट के ग्राहकों के पास खरीदारी के लिए केवल चार ही दिन का समय होगा।प्लस मेंबर्स के लिए पहले ही शुरू हो रही सेल
हालांकि,फ्लिपकार्ट पर कंपनी के प्लस मेंबर्स के लिए एडवांस में शुरू होगी। फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स के लिए Flipkart Big Saving Days सेल 10 मार्च से शुरू हो रही है।
आईफोन, गूगल जैसे प्रीमियम फोन पर लाई जा रही बंपर डील
फ्लिपकार्ट की इस सेल में यूजर्स के पास आईफोन, गूगल जैसे प्रीमियम फोन की खरीदारी का शानदार मौका होगा।
फ्लिपकार्ट के एक टीजर से सामने आया है कि ग्राहक Google Pixel 6a को सस्ते में खरीद सकेंगे। ग्राहक गूगल के इस फोन को मात्र 26,999 रुपये में खरीद सकेंगे। जबकि गूगल के इस फोन की कीमत 43,999 रुपये है।
इसके अलावा, Nothing Phone 1 पर भी कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। कंपनी की ओर से फोन को 25,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जाएगा। Nothing Phone 1 की कीमत 37,999 रुपये है।पॉपुलर कंपनी एप्पल के iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 की कीमत 71,999 रुपये लिस्ट हुई है। जबकि iPhone 14 Plus की कीमत 79,999 रुपये लिस्ट की गई है। आईफोन की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि यह कीमत 70 हजार रुपये से भी कम हो सकती है।
इसके अलावा भी शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर शानदार डील ऑफर की जाएगी।