Move to Jagran APP

Flipkart Carnival Sale 2018: इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा है 70 फीसद तक का डिस्काउंट

यह सेल 23 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 08:12 AM (IST)
Flipkart Carnival Sale 2018: इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा है 70 फीसद तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इन दिनों ‘Year End Carnival’ सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में कंपनी 70 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस सेल में टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। यह सेल 23 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है जिसमें हर रोज दिन के 12 बजे से लेकर रात के 2 बजे तक ‘Christmas Rush deals’ दी जाएगी।

इस सेल में ग्राहकों को इंटरेस्ट फ्री नो-कॉस्ट ईएमआई स्कीम 12 महीने के लिए दिया जा रहा है। साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ यूजर्स को 399 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ‘grab now or gone’ डील भी दे रही है जिसमें यूजर्स को 80 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। SBI डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Flipkart ने इस सेल में होम अप्लायंस को भी लिस्ट किया है जिसमें Xiaomi Mi 4A स्मार्ट टीवी (43 इंच) भी शामिल हैं जो इस साल मार्च में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे आप इस सेल में 21,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Samsung के 32 इंच HD LED TV पर 10,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस टीवी को आप 15,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

बजट टीवी बनाने वाली कंपनी Vu 43-इंच 4K स्मार्ट TV की वास्तविक कीमत 41,000 रुपये है। इस टीवी को आप 24,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Vu 32-इंच के स्मार्ट टीवी और Vu 40-इंच फुल एचडी एलईडी टीवी को क्रमश: 12,999 रुपये और 15,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Thomson B9 Pro 40 इंच की फुल एचडी स्मार्ट टीवी को आप 17,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस टीवी की वास्तविक कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, Micromax 32 इंच के एचडी टीवी को आप 10,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

इस कार्निवल सेल में ग्राहकों Kent, Xiaomi, Tefal, Honeywell जैसी कंपनियों के एयर प्यूरीफायर्स खरीद सकते हैं। जिसमें एयर प्यूरीफायर की शुरुआती कीमत 5,000 रुपये रखी गई है। इसके अतिरिक्त वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स आदि पर भी डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Mi Play आज होगा लॉन्च, यहां पढ़ें LIVE Updates

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: जानें कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर

Nokia से लेकर Xiaomi तक ये हैं 15000 रुपये से कम में उपलब्ध स्मार्टफोन्स