Flipkart पर Samsung और Nokia के स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर
Flipkart पर यह ऑफर 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगी
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 19 Dec 2018 09:07 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर Samsung और Nokia के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर इन दिनों डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। Flipkart पर यह ऑफर 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगी। Flipkart के ऑफर्स की बात करें तो फ्लैगशिप डिवाइस के अलावा इन कंपनियों के अन्य डिवाइस पर भी यह डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं स्मार्टफोन कंपनियों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में
फ्लैगशिप डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्सइस सेल में फ्लैगशिप डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Samsung Galaxy Note 9 को आप 67,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 73,600 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy S9+ के पोलारिस ब्लू वेरिएंट को आप 52,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A9 के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट को आप 39,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 42,000 रुपये है। अगर आप किसी स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
Nokia के डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Nokia 8 Sirocco को आप 36,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
इस साल लॉन्च हुए डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Samsung Galaxy On6, Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। Galaxy On6 के 4जीबी रैम वेरिएंट को आप 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को 15,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। Nokia 6.1 Plus के 4जीबी रैम वेरिएंट को आप 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी एमआरपी 17,600 रुपये है। इसके अलावा Nokia 5.1 Plus के 3जीबी रैम वेरिएंट को आप 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन की एमआरपी 13,199 रुपये है।
यह भी पढ़ें:TRAI ने MNP का तरीका बनाया और भी सरल, जानें क्या हैं नए नियम
Google ने लॉन्च की Shopping वेबसाइट, Flipkart-Amazon को मिलेगी चुनौती
Paytm पर स्मार्टफोन समेत इन सामानों पर मिल रहा है 20 हजार रुपये तक का कैशबैक
Google ने लॉन्च की Shopping वेबसाइट, Flipkart-Amazon को मिलेगी चुनौती
Paytm पर स्मार्टफोन समेत इन सामानों पर मिल रहा है 20 हजार रुपये तक का कैशबैक