Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मात्र 24 हजार में मिल रहा 60,000 रुपये वाला iPhone 12 Mini, यहां चल रही धमाकेदार डील

सस्ते दाम में iPhone कौन नहीं खरीदना चाहता है। क्या होगा अगर आपको ये पता चले कि 60000 रुपये वाला iPhone 12 Mini को सिर्फ 24 हजार रुपये देकर खरीदा जा सकता है। दरअसल फ्लिपकार्ट iPhone 12 Mini पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। (फाइल फोटो जागरण )

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 03 Apr 2023 08:47 PM (IST)
Hero Image
Flipkart is currently offering iPhone 12 Mini for just Rs 23999 Check out the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। यदि आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो कम कीमत में बेहतर परफॉरमेंस करता है, तो iPhone 12 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। iPhone 12 Apple के 'Mini' iPhone लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें iPhone 13 Mini भी शामिल है।

iPhone 12 एक कॉम्पैक्ट 5.4-इंच डिज़ाइन, A14 बायोनिक चिपसेट से लैस आता है। फ्लिपकार्ट वर्तमान में सिर्फ 23999 रुपये में स्मार्टफोन की पेशकश कर रहा है। बाजार में इस फोन की कीमत 59900 रुपये है। 

iPhone 12 Mini पर मिल रहा छूट

फ्लिपकार्ट ने iPhone 12 मिनी पर एक बड़े ऑफर की घोषणा की है। iPhone 12 मिनी के 64GB वैरिएंट की कीमत 59900 रुपये है। लेकिन डिस्काउंट और ऑफर लगाने के बाद आप इस फोन को सिर्फ 23990 रुपये में खरीद सकते हैं। आप अन्य एक्सचेंज और बैंक ऑफ़र के साथ कीमतों को और कम कर सकते हैं।

यानी आईफोन 12 मिनी पर बड़े पैमाने पर एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा कर इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। याद रहे, एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।

iPhone 12 Mini पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहक 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा, आपको नवंबर 2023 तक वैध एक सरप्राइज कैशबैक कूपन मिलता है। यदि उस राशि का एक बार में भुगतान करना संभव नहीं है, तो आप नो-कॉस्ट EMI विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर उन यूजर के लिए सोने पर सुहागा है जो कम कीमत में Apple का iPhone खरीदने का सपना देखते हैं।

iPhone 12 Mini के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 Mini में 5.4 इंच सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्रॉफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल वाले ड्यूल कैमरे दिए गए हैं। साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। iPhone 12 Mini में पॉवरफुल A 14 Bionic चिपसेट है। यह सिरैमिक शील्ड डिजाइन के साथ आता है। फोन इंडस्ट्री लीडिंग IP68 वाटर रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में नाइट मोड, 4k Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग दी गयी है।