Move to Jagran APP

Google Pixel 6a पर अभी तक की सबसे बंपर छूट! चेक करें ऑफर की फुल डिटेल्स

Google Pixel 6a Flipkart Deal Google Pixel 6a की कीमत पिछले सप्ताह 31999 रुपये थी अब यह फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 28999 रुपये में उपलब्ध है। इस ऑफर के अलावा खरीदार चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1500 रुपये तक की तत्काल छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण )

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 01 Apr 2023 07:30 PM (IST)
Hero Image
Flipkart is offering the Pixel 6a at a big discount right now check price offer sale detail
नई दिल्ली, टेक डेस्क। यदि आप बाजार में नए 5G फोन की तलाश में हैं, तो आप किफायती Google फोन पर विचार कर सकते हैं। Pixel 6a, जिसे भारत में लॉन्च किया गया था, वर्तमान में भारी छूट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट अभी Pixel 6a को बड़ी छूट पर दे रहा है, जो फोन को मिड-रेंज मार्केट में एक आकर्षक विकल्प बनाता है। आइये डिटेल से जानते हैं कि इस स्मार्टफोन पर ऑफर क्या है और कितने में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Google Pixel 6a पर मिल रही भारी छूट

फ्लिपकार्ट पर, Google Pixel 6a अभी 28,999 रुपये में उपलब्ध है। यदि आपके पास सिटी क्रेडिट कार्ड है, तो अग्रिम या ईएमआई भुगतान करने पर आप 1,500 रुपये की छूट के पात्र होंगे। इससे कीमत घटकर 27,499 रुपये हो जाती है। बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक या इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस डिस्काउंट के बाद कीमत 27,999 रुपये हो जाएगी। बता दें, Pixel 6a को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में, इसमें कई छूट देखी गई हैं, जिससे कीमत घटकर 31,999 रुपये हो गई है।

Google Pixel 6a की स्पेसिफिकेशन्स

28,000 रुपये से कम में, Pixel 6a एक अच्छा ऑफर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि Google के कैमरा सॉफ्टवेयर की बदौलत यह फोन मोबाइल फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छा है। पीछे की तरफ 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा बेहद शानदार तस्वीरें क्लिक करता है। फोन में अल्ट्रावाइड सेंसर वाला सेकेंडरी 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा है। ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के सपोर्ट के साथ, Pixel 6a में पंच-होल के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है।

Google Pixel 6a की स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले है। इस कीमत के फोन में 60Hz डिस्प्ले होना थोड़ा पुराना है, बिल्कुल iPhones की तरह। फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में पॉवरफुल Google Tensor चिपसेट मिलता है। इसमें 4410mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Pixel 6a तीन Android सॉफ़्टवेयर वर्जन अपग्रेड और पांच सालों के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।