Samsung Galaxy Tab S9 FE बजट टैबलेट जल्द होगा लॉन्च, 9800mAh बैटरी के साथ मिलेगी 12GB रैम
Samsung Galaxy Tab S9 FE India Launch Confirm सैमसंग ने अभी तक आगामी फैन एडिशन प्रोडक्ट के लॉन्च इवेंट की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। हालांकि Flipkart ने भारत में Galaxy Tab S9 FE+ के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। फ्लिपकार्ट ने पुष्टि की है कि टैबलेट को 30000 रुपये से 39999 रुपये के बीच कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 05:58 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग अक्टूबर में होने वाले बड़े लॉन्च की तैयारी कर रहा है। होने वाले इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई, गैलेक्सी टैब एस9 एफई+ और गैलेक्सी बड्स एफई लॉन्च होने की उम्मीद है। सैमसंग की स्पेनिश वेबसाइट ने गैलेक्सी बड्स एफई को लिस्ट किया है।
सैमसंग ने अभी तक आगामी फैन एडिशन प्रोडक्ट के लॉन्च इवेंट की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। हालांकि, Flipkart ने भारत में Galaxy Tab S9 FE+ के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। आइए आपको लॉन्च होने वाले नए टैबलेट के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Samsung Galaxy Tab S9 FE टैब की कीमत
फ्लिपकार्ट ने आगामी गैलेक्सी टैब S9 FE+ टैबलेट को अपनी बिग बिलियन डेज़ माइक्रो-साइट पर लिस्ट किया है। बिग बिलियन डेज एनुअल सेल इवेंट है जहां फ्लिपकार्ट बड़े पैमाने पर कई प्रोडक्ट पर छूट देता है। माइक्रो-साइट एक डिजाइन के साथ आगामी गैलेक्सी टैब S9 FE+ टैबलेट के रेंडर का खुलासा करती है।
ये भी पढ़ें: विदेशों से लैपटॉप, टैबलेट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात पर लगे बैन को हटा सकता है भारत: रिपोर्ट
फ्लिपकार्ट ने पुष्टि की है कि टैबलेट को 30,000 रुपये से 39,999 रुपये के बीच कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग भारत में गैलेक्सी टैब S9 FE+ टैबलेट को 39,999 रुपये में लॉन्च करेगा।