Move to Jagran APP

ई कॉमर्स वेबसाइट पर चल रही मोबाइल सेल, पढ़ें सभी ऑफर्स की डिटेल्स

स्मार्टफोन्स पर ऑनलाइन मिल रही इन बेस्ट डील्स का मौका ना निकलने दें हाथ से, पढ़ें डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 14 Mar 2018 10:48 AM (IST)
Hero Image
ई कॉमर्स वेबसाइट पर चल रही मोबाइल सेल, पढ़ें सभी ऑफर्स की डिटेल्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल का इंतजार था तो यह सही मौका है। जहां फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च से 15 मार्च तक लेटेस्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल चल रही है। वहीं, अमेजन पर भी मोबाइल्स पर विशेष छूट मिल रही है। इस सेल में डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स, कार्ड बेनिफिट आदि मिल रहे हैं। इसमें मोटोरोला, सैमसंग, शाओमी, इंफीनिक्स समेत कई स्मार्टफोन्स पर डील्स मिल रही हैं। जानते हैं ऐसी ही कुछ मुख्य डील्स के बारे में:

फ्लिपकार्ट बोनांजा सेल

  • इस सेल में लेनोवो K8 प्लस 7999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर मिल रहा है। इसी के साथ गूगल पिक्सल 2XL 49999 रुपये के इफेक्टिव प्राइज पर मिल रहा है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त 5 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा।
  • मोबाइल बोनांजा सेल में ओप्पो F3 4GB 16990 रुपये की कीमत से कम होकर 11990 रुपये में मिल रहा है।
  • बजट फोन्स जैसे- सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट (16GB) 9499 रुपये में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी ऑन 5 सेल में 6290 रुपये में मिलेगा। आईवूमि i1 सेल में 5999 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • मोटो E4 प्लस (3GB) फोन की 8999 रुपये की कीमत में बिक्री होगी।
  • सैमसंग गैलेक्सी S7 (4GB) 22990 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
  • मोटो Z2 प्ले (4GB) 19999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।

फ्लैश सेल में भी उपलब्ध होंगे स्मार्टफोन्स: इसके अलावा कुछ फोन्स ऐसे भी हैं, जो फ्लैश सेल में उपलब्ध होंगे। इनमें हॉनर 9 लाइट- 13 मार्च को 12pm, शाओमी रेडमी नोट 5/रेडमी नोट 5 प्रो- 14 मार्च को 12pm, शाओमी रेडमी 5A- 15 मार्च को 12pm, इंफीनिक्स हॉट S3- 13 मार्च को 12am पर उपलब्ध होगा।

अमेजन वीवो कार्निवल

एप्पल फेस्ट के आखिरी दिन अमेजन इंडिया पर वीवो कार्निवल की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी ने इस सेल को 12 मार्च को शुरू किया है जो 14 मार्च तक चलेगी। इस सेल में वीवो के फोन्स पर यूजर्स को डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।

वीवो वी7 प्लस लिमिटेड एडिशन: वीवो वी7 प्लस लिमिटेड एडिशन को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको 3,000 रुपये का एडिशनल ऑफर मिलेगा।

  • वीवो वी7: फोन को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 15,291 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा यूजर को कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
  • वीवो वी 5 एस: फोन15,990 रुपये में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 14,391 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • वीवो वाई 69: फोन 13,990 रुपये में उपलब्ध है।
  • वीवो वाई 55 एस: फोन को सेल में 10,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
  • वीवो वाई 53: बजट फोन की बात करें तो वीवो वाई 53 को अमेजन इंडिया पर 8,490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

हॉनर 7 एक्स पर क्या है ऑफर

  • हॉनर 7 एक्स 32जीबी: हॉनर 7 एक्स के 32 जीबी वैरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के दौरान फोन पर 11,699 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • हॉनर 7 एक्स 64जीबी: फोन 15,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन यूजर चुन सकते हैं। वहीं पुराने डिवाइस के एक्सचेंज पर आप 14,399 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

OnePLus 6 फीचर लीक से Mate SE Mi TV की लॉन्चिंग तक: 7 दिनों की बड़ी टेक खबरें

सैमसंग से नोकिया तक, जानिए कितने सस्ते हो गए आपके पसंदीदा स्मार्टफोन्स

गोरिल्ला ग्लास: क्यों होता है इतना मजबूत और क्यों पड़ा यह नाम, जानिए सबकुछ

स्मार्टफोन से चलेगा यह कूलर, कम कीमत में मिल रहे हैरान करने वाले फीचर्स

भारत में Netflix और हॉटस्टार को टक्कर देने के लिए तैयारी में अमेजन वीडियो