ऑनलाइन फ्रॉड से रहना चाहते हैं सुरक्षित तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हैकर्स नहीं चुरा सकेंगे आपका डाटा
इंटरनेट का इस्तेमाल देश का लगभग हर दूसरा आदमी करता है। ऐसे में आप क्या सर्च कर रहे हैं आपके लिए इंटरनेट सर्फिंग कितनी सुरक्षित है इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार होंगे।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 12 Jan 2023 01:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालों में भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इसने विकास को एक नई गति भी दी है। मगर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इंटरनेट के विस्तार के साथ ही इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम कुछ सावधानी बरतकर इन खतरों से बच सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको सुरक्षित इंटरनेट सर्फिंग में मदद करेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
Kaspersky के विशेषज्ञों ने सरल आदतों की एक सूची तैयार की है, जो आपके पर्सनल डाटा की सुरक्षा को बेहतर बनाने और आने वाले वर्ष में जीवन को आसान बनाने में मदद कर सकती हैं। इन आदतों को अपनी डेली लाइफ में शामिल करने से आप कई खतरों से बच जाएंगे।यह भी पढ़ें- करने जा रहे Aadhaar Verification तो जान लें ये जरूरी नियम, नहीं होगी कोई मुश्किल
साल भर के बाद बदल दें पासवर्ड
ऑनलाइन खतरों से बचने के लिए जरूरी है कि आप नया साल शुरू होते ही अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को रिव्यू करें और उन्हें अपडेट करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड यूनिक और जटिल हों।
इसके अलावा एक से अधिक अकाउंट के लिए एक जैसे पासवर्ड का उपयोग करने से बचें। अगर आपको पासवर्ड याद करने में परेशानी हो रही है तो आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कई पासवर्ड मैनेज करने में एक सहायक टूल हो सकता है, क्योंकि यह हर अकाउंट के लिए यूनिक और जटिल पासवर्ड क्रिएट करने के लिए ऑटो-फिल और पासवर्ड जनरेटर जैसी सुविधाएं देता है। इस तरह, आपको केवल एक मास्टर पासवर्ड याद रखना होगा।