Move to Jagran APP

रिसर्च करने से लेकर नौकरी पाने तक, ChatGPT का इन 10 चीजों में कर सकते हैं इस्तेमाल

Use ChatGPT for Learning and Enhancing Skills चैटजीपी (ChatGPT ) मॉडल अपनी खूबियों को लेकर चर्चा में आया। आज हम आपको इसके बारे में 10 ऐसी चीजें बताने वाले हैं जो आप चैटजीपीटी के साथ कर सकते हैं। आइये इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 05 May 2023 02:31 PM (IST)
Hero Image
From doing research to getting a job you can use ChatGPT for these 10 things
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप टेक्नोलॉजी से लगाव रखते हैं और इसके बारे में आप पढ़ते रहते हैं तो आप जानते ही होंगे की ChatGPT क्या है और ये काम कैसे करता है। बीते साल एआई आधारित टेक्नोलॉजी चैटजीपीटी को पेश किया गया।

यह टेक की दुनिया ही नहीं, इंटरनेट की दुनिया के लिए भी एक आकर्षण बनी। ह्यूमन-लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने की खूबी के साथ लाया गया चैटजीपी मॉडल अपनी खूबियों को लेकर चर्चा में आया। आज हम आपको इसके बारे में 10 ऐसी चीजें बताने वाले हैं जो आप चैटजीपीटी के साथ कर सकते हैं।

रिसर्च के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल

ChatGPT का इस्तेमाल वर्तमान घटनाओं से लेकर ऐतिहासिक तथ्यों, वैज्ञानिक अवधारणाओं, या किसी अन्य विषय में आपकी रुचि के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर जानकारी एकत्र करने के लिए किया जा सकता है। बात दें कि चैटजीपीटी का सूचना ज्यादातर 2021 तक ही सीमित है। हालांकि अपडेट के साथ इसे अब बढ़ाया जा रहा है। अब ये इंटरनेट से भी जानकारी लेकर जवाब देता है।

नई भाषाएं सीख सकते हैं

आप भाषा सीखने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चैटजीपीटी के साथ अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करके आप अपने भाषा को ज्यादा इम्प्रूव कर सकते हैं। बता दें, नए अपडेट के बाद अब कोडिंग करना भी आसान हो गया है। आप चैटजीपीटी से कई लैंग्वेज प्रोग्राम को सिख सकते हैं।

आर्टिकल लिखने में करेगा मदद 

ChatGPT का इस्तेमाल रचनात्मक लेख लिखने के लिए किया जा सकता है। आप इसकी मदद से कहानियां, कविताएँ या निबंध को लिख और सिख सकते हैं। बस आपको चैटजीपीटी को एक विषय देना है उसके बाद ये खुद आपको उसके बारे डिटेल सामने रख देगा।

व्याकरण और शब्दावली में कर सकते हैं सुधार

चैटजीपीटी आपकी व्याकरण संबंधी गलतियों को सुधार सकता है और नए शब्दों का सुझाव देकर शब्दावली में सुधार कर सकता है। इसके अलावा, ChatGPT आपको गलतियों को सही करने के लिए सुझाव भी देता है।

पर्सनल असिस्टेंस की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

ChatGPT एक पर्सनल असिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। यह आपके लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकता है, रिमाइंडर सेट कर सकता है, टू-डू लिस्ट बना सकता है।

चैट करने के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल

आप इसके साथ अलग-अलग विषयों पर बातचीत कर सकते हैं। इसके साथ बातचीत में शामिल होकर यह आपके सोशल स्किल का अभ्यास करने में भी मदद कर सकता है। आप इससे किसी भी टॉपिक से सवाल पूछ सकते हैं ये आपको हर-बार लगभग सही जवाब देता है।

नौकरी पाने में कर सकता है मदद

आप जो पूछते हैं उसके आधार पर चैटजीपीटी आपके सीवी को फिर से लिख सकता है। यह करियर के रास्तों की जानकारी भी दे सकता है और यहां तक कि नौकरी खोजने की रणनीति भी सुझा सकता है। आप इससे अपना सीवी बनवा सकते हैं। चैटजीपीटी से आप ये पूछ सकते हैं की आपकी एजुकेशन के हिसाब से कौन सी नौकरी सही रहेगी, ये आपको पूरी लिस्ट थमा देगा।

चुटकुला सुनाने में कर सकता है मदद

आप चैटजीपीटी से जोक यानी चुटकुला सुनाने के लिए बोल सकते हैं। अगर आपका मन काम में नहीं लग रहा है तो आप ChatGPT से कह सकते हैं कि वो आपके कुछ मजेदार जोक सुना देगा।

गेम खेलने में कर सकता है मदद

आप चैटजीपीटी की मदद से गेम भी खेल सकते हैं। जब आप चैटजीपीटी से गेम के लिए पूछेंगे तो ये आपको कुछ वर्ड्स वाले सेंटेंस सामने लेकर देगा जिसको आपको सही करना होगा।