Move to Jagran APP

MacBook Pros की सेल से लेकर गूगल के नए अपडेट तक, जानें इस हफ्ते टेक की दुनिया में क्या रहा खास

इस हफ्ते गूगल ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए कुछ बदलावों को जोड़ा है। इसी तरह टेक्नो ने नया 5 जी स्मार्टफोन पेश किया है। टेक से जुड़ी 10 बड़ी खबरों को इस आर्टिकल में बता रहे हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 29 Jan 2023 04:08 PM (IST)
Hero Image
MacBook Pros To Google this week's big tech news, Pic Courtesy- Jagran
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस हफ्ते कुछ बदलाव किए। इसी तरह प्रीमियम कंपनी एप्पल ने भी अपने यूजर्स को MacBook Pros का तोहफा दिया। अगर आप टेक की कुछ बड़ी खबरें इस हफ्ते मिस कर चुके हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि हफ्ते भर की टेक से जुड़ी 10 बड़ी खबरों को इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

गूगल ने किया एंड्रॉयड यूजर्स के लिए किया बदलाव

टेक कंपनी गूगल ने अपने एंड्रोइड यूजर्स के लिए कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इसी तरह भारतीय यूजर्स के लिए कुछ बदलाव गूगल प्ले स्टोर को लेकर भी हुए हैं।

आइफोन यूजर्स के लिए पेश हुआ iOS 16.3

आइफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए नई अपडेट iOS 16.3 पेश की है। इसमें कुछ बग को भी फिक्स किया गया है।

M2 Pro and M2 Max-powered MacBook को खरीद सकेंगें यूजर्स

एप्पल ने ग्राहकों के लिए M2 Pro and M2 Max-powered MacBook की सेल अनाउंस कर दी है। ग्राहक इस ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

Spotify से 600 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान

ऑडियो स्ट्रमिंग कंपनी स्पोटिफाई ने कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। करीब 600 कर्मचारियों को ले- ऑफ प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Tecno Phantom X2 Pro 5G हुआ लॉन्च

टेक्नो ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 Pro लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक 5जी स्मार्टफोन है।

Noise debuts Buds Combat हुए लॉन्च

नॉइज़ ने यूजर्स के बेहतरीन फीचर्स के साथ नए Noise debuts Buds Combat लॉन्च कर दिए हैं।

Facebook Messenger में जुडे़ नए फीचर्स

मेटा ने फेसबुक मैसेंजर में यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स जैसे कस्टम इमोजी और थीम्स को जोड़ा है।

Twitter ने अकाउंट बैन को लेकर पेश किए नए रूल

सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर ने यूजर्स और उनके अकाउंट को बैन करने के लिए कुछ नए रूल्स पेश किए हैं।

Meta ने इंस्टाग्राम में जोड़े अवतार

मेटा ने अपने इंस्टाग्राम ऐप पर यूजर्स के अवतार पेश किए हैं। इन्हें प्रोफाइल पिक्चर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Indus, गेम का ट्रेलर हुआ आउट

“Made in India” गेम Indus का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। अभी केवल एंड्राइड यूजर्स ही गेम के लिए खुद को प्री- रजिस्टर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Microsoft Windows 11 का नया अपडेट लाया, जानिए कौन से नए फीचर्स किसे और कैसे मिलेंगे