Samsung के Key Island फीचर वाले Galaxy फोन भारत में धमाकेदार एंट्री को तैयार, इस दिन होंगे लॉन्च
सैमसंग ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए A सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नए स्मार्टफोन में Galaxy A25 5G A15 के 5G और 4G वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। A सीरीज में लॉन्च हुए नए फोन वियतनाम में लॉन्च हुए थे। इसी कड़ी में सैमसंग के इन दो नए स्मार्टफोन की एंट्री भारत में होने जा रही है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 03:15 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए A सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नए स्मार्टफोन में Galaxy A25 5G, A15 के 5G और 4G वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। A सीरीज में लॉन्च हुए नए फोन वियतनाम में लॉन्च हुए थे। इसी कड़ी में, सैमसंग के इन दो नए स्मार्टफोन की एंट्री भारत में होने जा रही है।
भारत में लॉन्च होंगे दो नए फोन
दरअसल, सैमसंग का एक ऑफिशियल टीजर सामने आया है। इस टीजर के साथ सैमसंग के Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G फोन की लॉन्चिंग तारीख को लेकर जानकारी दी गई है। Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G फोन भारत में 26 दिसंबर, दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Dimensity 6080 प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ देसी कंपनी का 5G स्मार्टफोन; चैक करें स्पेसिफिकेशन
Galaxy A25 5G और A15 5G क्यों हैं खास
बता दें, Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को कंपनी ने वियतनाम में एक खास डिजाइन के साथ पेश किया था। इन स्मार्टफोन को Key Island फीचर के साथ लाया गया था। Key Island फीचर के साथ फोन राउंड एज डिजाइन के साथ लाए गए थे। यह डिजाइन फोन को मजबूत और आरामदायक ग्रिप के लिए खास था।