Galaxy S10 बनाम Galaxy S10+: प्रीमियम फीचर्स के साथ कौन है आपके लिए Best Pick
यहां हम आपको Galaxy S10 और Galaxy S10+ फोन्स का कंपेरिजन बता रहे हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 11 Mar 2019 08:59 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में अपने S सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10E लॉन्च किए गए हैं। आपको बता दें कि इनमें से Galaxy S10E बेस मॉडल है और Galaxy S10+ हाई-एंड मॉडल है। वैसे तो इन तीनों के कई फीचर्स एक जैसे हैं लेकिन Galaxy S10 और Galaxy S10+ फीचर्स के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। यहां हम आपको इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन बता रहे हैं।
Galaxy S10 बनाम Galaxy S10+: डिस्प्ले
Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही पिक्सल डेंसिटी 550ppi है। वहीं, Galaxy S10+ में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले भी इनफिनिटी-यू है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो Galaxy S10 की तरह ही है, लेकिन इसकी पिक्सल डेंसिटी 438ppi है।
Galaxy S10 बनाम Galaxy S10+: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Galaxy S10 8nm ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9820 प्रोसेसर (2.7 गीगाहर्ट्ज + 2.3 गीगाहर्ट्ज + 1.9 गीगाहर्ट्ज से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, Galaxy S10+ की बात करें तो यह फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9820 (8nm) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। सॉफ्वेयर की बात करें तो ये दोनों फोन्स एंड्रॉइड 9 पाई के साथ आते हैं।Galaxy S10 बनाम Galaxy S10+: कैमरा
Galaxy S10 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमे कंपनी की ड्यूल OIS तकनीक दी गई है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसमें 77-डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा जो 2PD ऑटोफोक्स के साथ आता है और f/1.5 से f/2.4 अपर्चर मौजूद है। वहीं, दूसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। यह 45 डिग्री लेंस टेलिफोटो (0.5x और 2x ऑप्टिकल जूम) कैमरा है जो ऑटोफोक्स के साथ आते हैं। इसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का 123-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जो 2PD ऑटोफोक्स, f/1.9 अपर्चर और 80-डिग्री लेंस के साथ आता है। Galaxy S10+ की बात करें तो इसका रियर कैमरा Galaxy S10 जैसा ही है, लेकिन फ्रंट कैमरा ड्यूल सेंसर के साथ आता है। पहला सेंसर तो Galaxy S10 की तरह ही है। वहीं, सेकेंडरी सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का फिक्सड फोकस आरजीबी डेप्थ लेंस है। यह 90-डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।
Galaxy S10 बनाम Galaxy S10+: बैटरी और अन्य फीचर्सGalaxy S10 को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटर दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे बायोमीट्रिक सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद हैं। वहीं, Galaxy S10+ में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपोर्ट के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर्स मौजूद है।
Galaxy S10 बनाम Galaxy S10+: कीमत
Galaxy S10 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कमत 66,900 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। Galaxy S10+ की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये है।यह भी पढ़ें:
Women’s Day 2019: Vodafone Idea ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च की Idea Sakhi ऐपAirtel के ये चार 'बेस्ट-सेलिंग अनिलिमिटेड' प्लान्स Vodafone और Jio पर हैं भारीAmazon Prime और Flipkart Plus की तर्ज पर Paytm First हुआ लॉन्च, जानें