Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Upcoming Galaxy AI के साथ Samsung ने टीज किया मोबाइल का नया युग, 1988 में आया कंपनी का पहला फोन

सैमसंग अपने यूजर्स के लिए Galaxy 24 लाइनअप पेश करने जा रहा है। कंपनी इस लाइनअप के लिए आज यानी 17 जनवरी 2024 को इवेंट लाइव करेगा। भारतीय समयानुसार कंपनी 1130PM इवेंट (Galaxy Unpacked 2024) लाइव करेगी। सैमसंग के इस मच अवेटेड इवेंट से पहले ही कंपनी ने एक वीडियो टीज किया है। इस वीडियो में सैमसंग ने Upcoming Galaxy AI के साथ मोबाइल का नया युग टीज किया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 17 Jan 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
Upcoming Galaxy AI के साथ Samsung ने टीज किया मोबाइल का नया युग

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने यूजर्स के लिए Galaxy 24 लाइनअप पेश करने जा रहा है। कंपनी इस लाइनअप के लिए आज यानी 17 जनवरी 2024 को इवेंट (Galaxy Unpacked 2024) लाइव करेगा।

भारतीय समयानुसार कंपनी 11:30PM इवेंट (Galaxy Unpacked 2024) लाइव करेगी।

सैमसंग के इस मच अवेटेड इवेंट से पहले ही कंपनी ने एक वीडियो टीज किया है। इस वीडियो में सैमसंग ने Upcoming Galaxy AI के साथ मोबाइल का नया युग टीज किया है।

1988 से शुरू हुआ था कंपनी का सफर

सैमसंग का सबसे पहला मोबाइल फोन साल 1988 में आया था। जो कि छोटी सी स्क्रीन के साथ लाया गया था। इसके बाद कंपनी ने 1999 में पहली टीवी फोन पेश किया।

कंपनी का यह फोन पहले से कुछ बड़े डिस्प्ले के साथ लाया गया। समय के साथ कंपनी ने इमर्सिव डिस्प्ले के साथ काम करना शुरू किया। इसके बाद साल 2014 में वॉटर रेजिस्टेंट डिवाइस लाया गया।

साल 2020 में कंपनी ने फोल्डेबल फोन पेश किया। वीडियो के अंत में कंपनी का यह सफर साल 2024 के लिए दिखाया गया है, जिसमें Galaxy AI को शोकेस किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Direct-To-Mobile: बिना सिम और इंटरनेट के फोन में लाइव देख सकेंगे TV चैनल, ऐसे काम करेगी D2M टेक्नोलॉजी

कब और कैसे देख सकते हैं इवेंट

सैमसंग के इस इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं। कंपनी का यह इवेंट तय समय पर यूट्यूब पर देखा जा सकेगा। स्मार्टफोन में यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल (https://www.youtube.com/@Samsung) पर विजिट कर इस इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा।