Gautam Adani ने Qualcomm के CEO से की मुलाकात, सेमीकंडक्टर्स और एआई सहित इन विषय पर हुई चर्चा
गौतम अदाणी ने सोमवार (11 मार्च) को क्वालकॉम के सीईओ Cristiano R Amon के साथ मुलाकात की। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेमीकंडक्टर और मोबिलिटी पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बात की जानकारी अदाणी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर दी है। इन्होंने कहा कि कहा कि विभिन्न बाजारों में सेमीकंडक्टर AI और मोबिलिटी समेत अनेक क्षेत्रों के लिए अमोन का दृष्टिकोण काफी प्रेरणादायक रहा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम के चीफ एग्जिक्यूटिव Cristiano R Amon के साथ भारत के कारोबारी गौतम अदाणी ने मुलाकात की। सोमवार (11 मार्च) को हुई बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर और मोबिलिटी पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसके बारे में गौतम अदाणी ने अपने X हैंडल पर जानकारी दी है। अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा कि विभिन्न बाजारों में सेमीकंडक्टर, AI और मोबिलिटी समेत अनेक क्षेत्रों के लिए अमोन का दृष्टिकोण काफी प्रेरणादायक रहा है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
इंडिया AI मिशन को सरकार ने दी मंजूरी
मुलाकात के दौरान अमोन ने अपनी योजनाओं और भारत की क्षमता के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले सप्ताह ही राष्ट्रीय स्तर के इंडिया एआई मिशन (India AI Mission) को मंजूरी दी है। इस मिशन पर सरकार 10,371.92 करोड़ रुपये खर्च करेगी।Great meeting with Qualcomm CEO @cristianoamon & his leaders! Inspiring to hear his vision for semiconductors, AI, mobility, edge appliances and much more across different markets. Exciting to hear about his plans and commitment to India's potential! pic.twitter.com/g20X6iHhDU
— Gautam Adani (@gautam_adani) March 11, 2024
इससे पहले कैबिनेट ने तीन सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी थी। क्वालकॉम सेमीकंडक्टर और वायरलेस टेलिकम्युनिकेशन प्रोडक्ट बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर जानी जाती है।