भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ Gemini App, iPhone वालों को भी Google App पर मिलेगा Gemini Button
Google की AI चैटबॉट एप Gemini अब भारत में उपलब्ध हो गई है। इस एप को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया गया है। गूगल की इस एप को सबसे 8 फरवरी को लॉन्च किया गया था। अब गूगल का यह स्मार्ट चैटबॉट भारत समेत 150 देशों में उपलब्ध हैं। आईफोन यूजर्स के लिए फिलहाल अगल से एप उपलब्ध नहीं है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Gemini App का रोल आउट शुरू कर दिया है। यह एप फिलहाल सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए हैं। iOS के लिए डेडिकेटेड एप उपलब्ध नहीं है। हालांकि iPhone यूजर्स Google App के टॉप में एक टॉगल के जरिए Gemini के फीचर्स को यूज कर पाएंगे।
गूगल ने 8 फरवरी को Gemini का एप लॉन्च किया था, जिसे तब केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए पेश किया गया था। अब इस एप को भारत समेत 150 देशों में उपलब्ध करवा दिया गया है।
Gemini mobile app इन भाषाओं में उपलब्ध
Google के सपोर्ट पेज के अनुसार,Gemini mobile app अब अंग्रेजी, कोरियाई और जापानी भाषाओं में उपलब्ध है और इसे 150 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विस्तारित किया जा रहा है। इन देशों की पूरी लिस्ट Google के सपोर्ट पेज पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- संपत्ति से लेकर चल रहे मुकदमे की जानकरी बस एक क्लिक में, चुनाव आयोग अपडेट करता है प्रत्याशी की हर डिटेल
iPhone यूजर्स के पास इस समय एक डेडिकटेड ऐप नहीं है, लेकिन वे Google App के माध्यम से जेमिनी की I Capabilities का उपयोग कर सकते हैं। इसमें अब टॉप राइट की ओर एक टॉगल बटन दिया गया है, जो चैटबॉट तक पहुंच की अनुमति देता है।