Godfather of AI जेफ्री हिंटन एआई को लेकर परेशान, इंसानों के खात्मे की वजह बन सकती है नई टेक्नोलॉजी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गॉड फादर कहलाए जाने वाले Geoffrey Hinton ने एक बार फिर एआई को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।वे कहते हैं कि वे एआई को लेकर परेशान हैं क्योंकि यह नई टेक्नोलॉजी बहुत सी नौकरियों को छीनने का काम कर रहा है। वे कहते हैं कि आय असमानता (income inequality) को लेकर एआई के प्रभावों से निपटने की जिम्मेदारी सरकार के कंधों पर होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गॉड फादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन (Geoffrey Hinton) ने एक बार फिर एआई को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
वे कहते हैं कि वे एआई को लेकर परेशान हैं क्योंकि, यह नई टेक्नोलॉजी बहुत सी नौकरियों को छीनने का काम कर रहा है।वे कहते हैं कि आय असमानता (income inequality) को लेकर एआई के प्रभावों से निपटने की जिम्मेदारी सरकार के कंधों पर होगी।
एआई की मदद से अमीर होंगे और ज्यादा अमीर
मालूम हो कि, हिंटन (Geoffrey Hinton) बीते साल गूगल यूनिट में काम कर रहे थे। वे एआई को लेकर अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे।
हिंटन ने कहा था कि एआई के साथ प्रोडक्टिविटी और पैसा बढ़ेगा, लेकिन यह पैसा अमीर लोगों के पास जाएगा। इसके साथ ही एआई की वजह से लोगों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी और यह समाज के लिए बहुत बुरा साबित होगा।