कई दमदार फीचर्स के साथ आती हैं Blaupunkt की ये नई Smart TV, कम बजट में 32 से लेकर 75 इंच तक ऑप्शन
Blaupunkt New TV अगर आपका बजट कम है और आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Blaupunkt अच्छा विकल्प है। कुछ दिन पहले कंपनी ने इंडियन मार्केट में कई Smart TV को पेश किया था। (फोटो- Blaupunkt)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 09 Jun 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Blaupunkt ने इंडियन मार्केट में कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 32 इंच HD, 43 इंच और 40 इंच FHD, स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा है। लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से होगी। बता दें, टीवी की रेंज 6,499 रुपये से शुरू होगी।
9 जून यानी आज से 14 जून तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में आप ब्लाकपंक्ट के नए स्मार्ट टीवी को छूट के साथ खरीद सकते हैं। Blaupunkt के नए टेलीविजन में आपको नेक्स्ट लेवल का हाई परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। इनमें पर्सनलाइज्ड रिकमंडेशन, बेहतरीन साउंड सिस्टम और शानदार व्यू एक्सपीरिएंस मिलेगा।
Blaupunkt के 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच टीवी के फीचर्स
32 इंच, 40 इंच, 43 इंच साइबर साउंड रियलटेक जेन 2 की कीमत क्रमशः 10,888 रुपये, 16,499 रुपये और 18,499 रुपये है। इसमें एडवांस स्पीकर तकनीक दी गई है। इनमें बिल्ट-इन नेटफ्लिक्स के साथ इन मॉडल्स में दो 48W बॉक्स स्पीकर मौजूद हैं। ये मॉडल 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज से लैस हैं।
इनमें बेजल-लेस डिजाइन और एंड्रॉइड 11 दिया गया है। इसके साथ ही 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ये Amazon Video, Zee5, Sony LIV, और Voot जैसी ऐप्स के सपोर्ट के साथ आते हैं।
Blaupunkt के 50 और 65 इंच वाले Google TV की स्पेसिफिकेशन
Blaupunkt ने 50 और 65 इंच के Google TV पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमशः 28,999 और 44,444 रुपये है। ये टीवी 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम के साथ आते हैं। इन टीवी में आपको MT9062 प्रोसेसर मिलता है।
Blaupunkt के इन टीवी में 4K डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है। बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए इसमें HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है। स्मार्ट टीवी DTS TruSurround टेक्नोलॉजी वाले 2 60W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर से लैस है।