Move to Jagran APP

16000 रुपये सस्ता हो गया गूगल का ये फोन, फीचर्स इतने दमदार की हो जाएंगे हैरान, जानें कितना मिल रहा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की सेल कल से लाइव हो रही है। इसमें आपको Pixel 6a पर 16300 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि Pixel 6a को 43999 रुपये की कीमत इतनी है लेकिन सेल के दौरान यह फोन 27699 रुपये में मिल रहा है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:36 PM (IST)
Hero Image
16000 रुपये सस्ता हो गया गूगल Pixel 6a
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल का Pixel 6a स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बड़े डिस्काउंट के साथ आने के लिए तैयार है। यह एक 5G फोन है , जिसे भारत में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान 27,699 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि यह सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है। Pixel 6a की वास्तविक शुरुआती कीमत 43,999 रुपये है। जिसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट पर Pixel 6a पर 16,300 रुपये की छूट दी जाएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

फ्लिपकार्ट पर Pixel 6a के लिए मिल रही बेहतरीन डील

Pixel 6a को भारत में 43,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इसकी कीमत घटकर 34,199 रुपये रह जाएगी। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स साइट Pixel 6a पर 9,800 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट देगा। इसके अलावा प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 3,500 रुपये की छूट और ICICI बैंक कार्ड पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

अगर आप इन दोनों ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो आप पिक्सल 6a को 27,699 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद पाएंगे। सभी ऑफर्स को मिलाकर, आपको इस Pixel a सीरीज फोन पर कुल 16,300 रुपये की छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days sale 2022: 8 से 20 हजार की कीमतों के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Pixel 6a के स्पेसिफिकेशंस

Pixel 6a वास्तव में एक अच्छा स्मार्टफोन है ,जो इस सेल में आपको बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 60Hz है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट दिया गया है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Tensor आधारित Titam M2 चिपसेट मिलता है। बैटरी या पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 4410mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस फोन का वजन 178 ग्राम है।

कैसा है फोन का कैमरा 

फोटोग्रॉफी के लिए Pixel 6a में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल कैमरा है।

Pixel 6a दो कलर ऑप्शन चारकोल और चॉक में आता है। इसके अलावा इस फोन के साथ 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- Diwali Sale 2022: केवल 20 हजार की प्राइज रेंज में मिल रहे हैं लैपटॉप और स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स और डील्स