गाड़ी और घर की तरह इन 5 स्मार्टफोन्स को किराए पर ले सकते हैं आप
RentoMojo नाम की वेबसाइट अब स्मार्टफोन्स को भी किराए पर दे रही है। इन स्मार्टफोन्स में iPhone X और Samsung Galaxy S9 शामिल हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 20 Aug 2018 07:38 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको पता है कि आप फर्नीचर, होम अप्लाइंस, गाड़ी और घर की तरह स्मार्टफोन को भी किराए पर ले सकते हैं। जी हां, ये कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। दरअसल RentoMojo नाम की वेबसाइट अब स्मार्टफोन्स को भी किराए पर दे रही है।
कंपनी की तरफ से लॉन्च की गई इस नई सर्विस में आपको कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स किराए पर मिलते हैं। इन स्मार्टफोन्स में iPhone X और Samsung Galaxy S9 शामिल हैं।आप किसी भी स्मार्टफोन को कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 24 महीनों तक के लिए किराए पर ले सकते हैं।
इन 5 स्मार्टफोन्स पर हैं ऑफर
RentoMojo 5 स्मार्टफोन्स पर ऑफर दे रहा है। इनमें, iPhone X, iPhone 8, Google Pixel 2, Samsung Galaxy S9 और Galaxy Note 8 शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स का रेंट 2,099 रुपये प्रति महीने से शुरू हो कर 9,299 रुपये प्रति महीने तक जाता है।यहां ध्यान देना जरूरी है कि अगर आप 12 महीने या इससे ज्यादा समय के लिए फोन को किराए पर रखते हैं तो फोन की निर्धारित कीमत को देकर आप इसे खरीद भी सकते हैं।
क्या है सबसे सस्ती डील
5 स्मार्टफोन्स में Google Pixel 2 पर सबसे सस्ती डील मिल रही है। Google Pixel 2(व्हाइट) 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन को आप 2,099 रुपये प्रति महीने की दर से 24 महीनों के लिए किराए पर ले सकते हैं। वहीं 6 महीने के लिए आपको 5,398 रुपये हर महीने देने होंगे। इसके साथ आपको फोन की रिफंडेबल कीमत 5,398 रुपये भी जमा करनी होगी।क्या है सबसे महंगी डील
5 स्मार्टफोन्स में Apple iPhone X पर सबसे सस्ती डील मिल रही है। iPhone X(ब्लैक) 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन को आप 4,299 रुपये प्रति महीने की दर से 24 महीनों के लिए किराए पर ले सकते हैं। वहीं 6 महीने के लिए आपको 9,299 रुपये हर महीने देने होंगे। इसके साथ आपको फोन की रिफंडेबल सिक्योरिटी 9,998 रुपये जमा करनी होगी।
अगर आप फोन को 24 महीने वाले प्लान में लेते हैं, तो 15,556 रुपये और देकर आप इस फोन को खरीद भी सकते हैं।यह भी पढ़ें:
अब 2 मिनट से भी कम समय में अपने फोन को करें एक से ज्यादा Gmail अकाउंट से कनेक्ट फोन की इंश्योरेंस को लेकर इन बातों की अनदेखी पड़ सकती है भारी
ये 6 गलतियां आपके स्मार्टफोन को बना सकती हैं जानलेवा