Google Pixel 9 series के लॉन्च से पहले सस्ती हुई Pixel 8 Series, हजारों रुपये कम हो गया दाम
Google Pixel 9 series को गूगल 14 अगस्त को लॉन्च कर रहा है। नई पिक्सल सीरीज के लॉन्च से पहले ही Google Pixel 8 series के दाम गिर गए हैं। जी हां अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो पिक्सल 8 सीरीज को सस्ते में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फोन पर हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने ग्राहकों के लिए Google Pixel 9 series को लाने जा रहा है। गूगल की अपकमिंग पिक्सल सीरीज 14 अगस्त को लॉन्च हो रही है। नई सीरीज लॉन्च होने से पहले Pixel 8 Series सस्ती हो गई है। जी हां, ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो गूगल की इस पॉपुलर पिक्सल सीरीज को कम कीमत पर खरीदने का मौका हाथ से न जाने दें। Pixel 8 Series को फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीद सकते हैं।
Google Pixel 8 series की कीमत
Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 75,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, Pixel 8 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया था।
Google Pixel 9 series लॉन्च से पहले Pixel 8 का दाम कम होकर 62,999 रुपये पर आ गया है। फ्लिपकार्ट पर Pixel 8 को Hazel और Rose कलर वेरिएंट को 61,999 रुपये के शुरुआती दाम पर ऑफर किया जा रहा है।
- Google Pixel 8 के 8GB+128GB (Hazel और Rose) वेरिएंट को 61,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
- Google Pixel 8 के 8GB+128GB (Mint और Obsidian) वेरिएंट को 62,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
- Google Pixel 8 के 8GB+256GB वेरिएंट को 72,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
इसी तरह, Google Pixel 9 series लॉन्च से पहले Pixel 8 Pro का दाम कम होकर 98,999 रुपये पर आ गया है।
- Google Pixel 8 Pro के 12GB+128GB वेरिएंट को 98,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
- Google Pixel 8 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट को 1,05,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
Google Pixel 8 series के स्पेक्स
प्रोसेसर
Pixel 8 Series को कंपनी Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश करती है।डिस्प्ले
Pixel 8 को 6.2 इंच FHD+ OLED display के साथ लाया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, Pixel 8 Pro को 6.7 इंच OLED display के साथ लाया गया है। फोन में 2400 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।रैम और स्टोरेज
Google Pixel 8 फोन को 8GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB के साथ लाया गया है। Pixel 8 Pro फोन को 12GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB के साथ लाया गया है।कैमरा
Pixel 8 को कंपनी ने 50MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइ़ड कैमरा के साथ लाया गया है। फोन में10.5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। Pro फोन 50MP + 48MP + 48MP बैक 10.5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।