3000 रुपये से कम में खरीदें Geyser, सर्दियों में पानी गर्म करने का झंझट होगा खत्म
सर्दियों में नया गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कई ऑप्शन मौजूद हैं। जो सस्ते दाम में आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। हम यहां 10 लीटर की वॉटर कैपिसिटी के साथ आने वाले Geyser के बारे में बता रहे हैं। जिसे बायर्स ने अच्छी रेटिंग दी है और इसकी कीमत भी कम है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के ज्यादातर इलाकों में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस मौसम में गर्म पानी की बहुत जरूरत पड़ती है। ऐसे में गीजर एक विकल्प के तौर पर उभरकर आता है। अगर आप सर्दियों के मौसम में सस्ता गीजर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं किस कंपनी का गीजर खरीदा जाए। तो हम यहां एक ऐसे गीजर के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी कैपिसिटी 10 लीटर की है और इसे अमेजन व फ्लिपकार्ट से बहुत कम दाम में खरीदा जा सकता है। साथ ही बायर्स ने गीजर को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रेटिंग भी सही दी है।
10 लीटर कैपिसिटी
Longway की तरफ से पेश किए जाने वाले Superb गीजर को अमेजन से 2,889 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस गीजर की कैपिसिटी 10 लीटर की है। इसे 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। वॉटर गीजर मल्टीपल सेफ्टी सिस्टम और एंटी रस्ट कॉटिंग के साथ आता है। गीजर को स्टेनलैस स्टील से तैयार किया गया है।
- लॉन्गवे गीजर को खरीदने पर ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
- HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1750 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- इस पर एक साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है।
- इसी कंपनी 15 और 25 लीटर वॉटर कैपिसिटी वाले ऑप्शन भी आपको अमेजन पर मिल जाएंगे।
कैसा है Longway का गीजर?
Longway का गीजर अमेजन पर लिस्टेड है। जहां 86 प्रतिशत बायर्स ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है। इस लिहाज से आप समझ सकते हैं कि इस रेंज में यह गीजर आपके लिए सही विकल्प है।
फ्लिपकार्ट पर भी है अवेलेबल
इस गीजर को आप फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। 10 लीटर क्षमता वाले गीजर की कीमत यहां 3,199 रुपये है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर भी आपकी अच्छी बचत हो सकती है।इसमें 15L, 25L और 35L वाले ऑप्शन भी मौजूद हैं। फ्लिपकार्ट बायर रेटिंग की बात करें तो ज्यादातर खरीदारों ने इस गीजर को 5 स्टार रेटिंग दी है। हीटिंग के मामले में इसे बायर्स ने 4.5 रेटिंग दी है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी बायर्स ने इसे अच्छा बताया है।यह भी पढ़ें- Vivo S20 सीरीज का डिजाइन आया सामने, पावरफुल प्रोसेसर के साथ महीने के लास्ट में होगी एंट्री