Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhai Dooj पर गिफ्ट करें ये शानदार स्मार्टफोन, खुश हो जाएंगे आपके भाई-बहन, कीमत भी है बजट में

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 06:43 PM (IST)

    Bhai Dooj 2022 त्योहारों का सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। कल भाई दूज है जो भारतीयों के लिए कुछ खास होता है। अगर आप अपने भाई या बहन को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट लाएं है।

    Hero Image
    Bhai Dooj 2022: इस फोन्स को कर सकते हैं गिफ्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Bhai Dooj 2022:  कल यानी 26 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों को टीका लगाती हैं और दोनों एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। अगर आप भी अपने भाई या बहन को कुछ यादगार और खास गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बजट स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत तो कम है ही, साथ ही इनमें बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 9 Activ

    ये स्मार्टफोन अमेजन पर 8099 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। Redmi 9 Activ में ऑक्टा-कोर हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड मिलती है। कैमरा की बात करें तो इसमें एआई पोर्ट्रेट के साथ 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

    इस फोन में आपको 6.53-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 720x1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। वहीं अगर बैटरी को देखें तो इसमें 10W वायर्ड चार्जर के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है।

    SAMSUNG Galaxy F13

    SAMSUNG Galaxy F13 स्मार्टफोन की कीमत 10,575 रुपये रखी गई है, जिसे आप अमेजन पर खरीद सकते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता हैं।

    वहीं फोन में आपको 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6000 mAh की लिथियम आयन बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Outage: सूर्यग्रहण के दिन वॉट्सऐप पर भी लगा “ग्रहण”, यूजर्स ने मीम बनाकर ऐसे लिए मजे

    Realme Narzo 50

    Realme narzo 50 में यूजर्स को माली-G57 MC2 GPU के साथ उत्कृष्ट गेमिंग प्रदर्शन के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.6 इंच FHD+ (2412x1080) डिस्प्ले मिलता है, जो अल्ट्रा-स्मूद 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है।

    कैमरा की बात करें तो Narzo 50 में 50MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू जैसे कैमरा फीचर्स है| बैटरी की बात करें तो इसमें 33W डार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है।

    यह भी पढ़ें- आईफोन और एंड्रॉयड पर कैसे शुरू करें WhatsApp का कॉल लिंक फीचर, यहां जानें तरीका